प्रशिक्षण से बच्चों की शिक्षा में सुधार लाने का करें प्रयास: एनपी सिंह - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 2, 2024

प्रशिक्षण से बच्चों की शिक्षा में सुधार लाने का करें प्रयास: एनपी सिंह

नोडल शिक्षकों की तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । रामनगर बीआरसी सभागार में सोमवार को शारदा ऐप के नोडल शिक्षकों का तीन दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला शुरु हुआ। ये कार्यशाला आउट ऑफ स्कूल में चिन्हित बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में शामिल करने के उद्देश्य से आयोजित की गई। कार्यशाला का शुभारम्भ खंड शिक्षाधिकारी एनपी सिंह ने किया। सोमवार को खंड शिक्षाधिकारी एनपी सिंह ने बताया कि ये कार्यशाला दो चरणों में संचालित की जा रही है। पहले चरण में 2 से 4 दिसंबर तक 40-40 शिक्षकों के दो बैच संचालित होंगे। जिसमें 80 नोडल शिक्षक-शिक्षिकायें प्रतिभाग करेंगे। द्वितीय चरण 5 से 7 दिसंबर तक दो बैच में संचालित होंगे। इसमें 77 शिक्षक-शिक्षिकायें शामिल

 कार्यशाला में मौजूद शिक्षक।

होंगे। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शारदा ऐप से चिन्हित बच्चों को आयु संगत कक्षा में नामांकित कराना और उन्हें निर्धारित समय सीमा में अधिगम स्तर प्राप्त कराना है। शिक्षकों को इन बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में शामिल करने की विधियों पर सुगमता होगी। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर्स संतोष कुमार मिश्र, राधेश्याम सिंह, अमित कुमार श्रीवास्तव, प्रेमचंद यादव व विष्णु कुमार ने प्रशिक्षण दिया। उन्होंने शिक्षकों को बच्चों के अधिगम स्तर बढ़ाने व उन्हें शिक्षा से जोड़े रखने की विशेष रणनीतियां सिखाई। खंड शिक्षाधिकारी एनपी सिंह ने शिक्षकों से अपील किया कि वे प्रशिक्षण का उपयोग बच्चों की शिक्षा में सुधार लाने और उन्हें शैक्षिक मुख्य धारा में जोड़ने के लिए करें। उन्होंने कहा कि बच्चों को समय रहते शिक्षा के साथ नहीं जोड़ा गया तो वे अधिगम स्तर में अन्य बच्चों से पिछड़ सकते हैं। इससे उनका शैक्षिक भविष्य प्रभावित होगा। ये प्रशिक्षण उन बच्चों के लिए आशा की किरण है, जिन्हें किसी कारणवश शिक्षा से दूर होना पड़ा। कार्यशाला से शिक्षा के अधिकार अधिनियम को प्रभावी रूप से लागू करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम उठाया गया है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages