अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 2, 2024

अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत

फूफा के घर आया था घूमने

मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मऊ थाना क्षेत्र के छिवलहा गांव में बीती रात एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने रैपुरा थाने के घुरेहटा गांव के धर्मेंद्र पटेल (15) पुत्र उमादत्त को ठोकर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ज्ञात है कि धर्मेंद्र पटेल अपने फूफा के घर आया हुआ था। रोड क्रॉस करते समय अज्ञात चार पहिया वाहन ने उसे ठोकर

स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर खडे परिजन।

मार दी। इसके बाद आसपास के ग्रामीणों ने उसे मऊ सीएससी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मऊ थाना प्रभारी विनोद कुमार राय मौके पर पहुंचे। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को मर्चरी भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने तहरीर दी है। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages