बचपन प्ले स्कूल मंधना की नई शाखा का उद्घाटन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 26, 2024

बचपन प्ले स्कूल मंधना की नई शाखा का उद्घाटन

कानपुर, प्रदीप शर्मा - बचपन प्ले स्कूल  मंधना की नई शाखा का उद्घाटन  सीएसजेएम यूनिवर्सिटी कैंपस एलुमनाई एसोसिएशन के सचिव डॉ. विवेक सिंह सचान ,बचपन प्ले स्कूल के नेशनल ट्रेनिंग हेड डीसी राय,  सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के स्कूल आफ बिजनेस मैनेजमेंट के पूर्व छात्र एवं प्रबंधक  अभिनय शर्मा और अजय शर्मा द्वारा गुरुवार को किया गया । इस अवसर पर आसपास की "आंगनवाड़ियों" को अपने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) कार्यक्रम के तहत गोद लेने की घोषणा की गई और 10 बच्चों को  स्कूल बैग,पुस्तक  एवं पेन पेंसिल प्रदान की गई ।इस पहल का उद्देश्य आंगनवाड़ी के बच्चों को आधुनिक और डिजिटल शिक्षण तकनीकों से जोड़कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाना है। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। इस अवसर पर डॉ. विवेक सिंह सचान ने कहा कि शिक्षा प्रगति की आधारशिला है, और आंगनवाड़ियों को गोद लेना बचपन प्ले स्कूल की समावेशिता और उत्कृष्टता


के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि डिजिटल उपकरणों और नवीन शिक्षण विधियों को शामिल करके बचपन एक उदाहरण पेश कर रहा है कि कैसे निजी संस्थान समाज में योगदान दे सकते हैं।इस अवसर पर बचपन प्ले स्कूल के नेशनल ट्रेनिंग हेड डीसी राय ने कहा कि बचपन प्ले स्कूल प्रारंभिक शिक्षा में अग्रणी, अपने वैज्ञानिक रूप से डिजाइन किए गए पाठ्यक्रम और समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए जाना जाता है। इसकी विशेषताओं में स्मार्ट क्लास, टॉकिंग पेन और अभिनव शिक्षण साधन शामिल हैं, जो बच्चों को एक आकर्षक और इंटरैक्टिव शिक्षण अनुभव प्रदान करते हैं। इस अवसर पर अभिभावकों और आगंतुकों को इन विशेषताओं का अनुभव कराने के लिए स्कूल का दौरा भी कराया गया। इस अवसर पर प्रबंधक  अभिनय शर्मा ने कहा कि सीएसआर पहल के  अंतर्गत आंगनवाड़ियों को गोद लेना, बचपन की इस सोच को दर्शाता है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सभी के लिए सुलभ बनाया जाए। सभी बच्चों को आधुनिक संसाधन उपलब्ध कराकर, बचपन प्ले स्कूल न केवल शैक्षिक अंतर को ख़त्म कर रहा है, बल्कि नवाचार और समानता की संस्कृति को भी प्रोत्साहित कर रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages