रिपोर्ट दर्ज, फिर भी नहीं हो रही आरोपियों की गिरफ्तारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 20, 2024

रिपोर्ट दर्ज, फिर भी नहीं हो रही आरोपियों की गिरफ्तारी

कमिश्नरी के अधिवक्ताओं ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग

बांदा, के एस दुबे । अधिवक्ता के हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया। इससे नाराज कमिष्नरी के अधिवक्ताओं ने मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। मालूम हो कि कमिश्नरी के अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता अशोक कुमार पाठक,. जो कि आगामी बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश चुनाव के प्रत्याशी है, जिन पर गांव के कुछ अराजकतत्वों ने 11 दिसंबर को ग्राम जौरही से कचहरी आते समय जानलेवा हमला किया था और रुपए व अंगूठी भी छीनकर ले गए थे, जिसकी कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद भी अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जिनकी गिरफ्तारी की मांग की गई है।

ज्ञापन देने जाते अधिवक्ता

चित्रकूटधाम मंडल अधिवक्ता वेलफेयर असोसिएशन के अध्यक्ष जयराम सिंह चंदेल एड. के नेतृत्व में आयुकत को शुक्रवार को दिए गए मांग पत्र में अधिवक्ता अशोक कुमार पाठक के हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी किए जाने, उनके खिलाफ फर्जी तरीके से थाना देहात कोतवाली में दर्ज मुकदमा स्पंज कराए जाने, अधिवक्ता की जानमाल की सुरक्षा उपलब्ध कराने, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, सुरक्षा की दृष्टि से अधिवक्ताओं को लाइसेंस प्रदान किए जाने तथा पीड़ित अधिवक्ता को शासन स्तर से सहायता उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने में द्वारिका पटेल, जितेंद्र सिंह कछवाह, मनोज कुमार साहू, विजय कुमार उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages