खाद न मिलने से परेशान किसानों ने एक घंटे जाम किया हाइवे नारेबाजी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 2, 2024

खाद न मिलने से परेशान किसानों ने एक घंटे जाम किया हाइवे नारेबाजी

भाकियू पदाधिकारी भी रहे शामिल, नायब तहसीलदार ने किसानों को समझाया

सहकारी समिति भदेहदू और साथी में खाद न मिलने से खफा हुए किसान

बबेरू, के एस दुबे । भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा खाद की समस्या को लेकर सहकारी समिति भदेहदू व साथी में खाद न मिलने से गुस्सा किसानों ने राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर जाम लगा दिया। कहा कि जब तक खाद नहीं आएगी तो जाम लगा रहेगा। सूचना पर नायब तहसीलदार ने किसानों को समझाया। तब कहीं जाकर एक घंटे बाद जाम खुल सका। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह पटेल के नेतृत्व पर सहकारी समिति भदेहदू व साथी मेंखाद न आने से गुस्साये किसानों ने अतर्रा रोड राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। कहा कि जब तक खाद नहीं मिलेगी, चक्का जाम रहेगा। सूचना पर

नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते भाकियू पदाधिकारी

नायब तहसीलदार दीपेंद्र कुमार, कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह फोर्स के साथ तत्काल साथी गांव पहुंचे। किसानों को समझाने का प्रयास किया, किसानों ने कहा खाद न मिलने से बुवाई में लेट हो रही है। नायब तहसीलदार ने उच्च अधिकारियों से बात कर शीघ्र खाद उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर जाम खुला। जाम के दौरान अजय कुमार सिंह, तहसील अध्यक्ष ओम प्रकाश पटेल, विनोद कुमार, अनिल सिंह, मधुकांत, धर्मेंद्र, राहुल, दिनेश कुमार, ओमप्रकाश, धर्मेंद्र सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे। किसानों का कहना है कि खाद की रैक आने के बावजूद समितियों की ओर से खाद नहीं दी जा रही है। किसानों ने आरोप लगाया कि मनमाने तरीके से सहकारी समितियों के कर्मचारी अपने चहेतों को खाद दे रहे हैं, बाकी किसानों को वापस लौटाया जा रहा है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages