चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि : राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को सुलह-समझौते के आधार पर 80,377 मुकदमों का निस्तारण किया गया। इस दौरान 11,65,04,801 रुपये अर्थदण्ड प्रतिकर व बैंक ऋण वसूली के रूप में वसूल किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें जनपद न्यायाधीश ने चार सिविल प्रकीर्ण वाद, तीन प्रकीर्ण फौजदारी वादों का निस्तारण करते हुए 1,200 रुपये प्रतिकर के रूप में दिलाया। इसके अलावा मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के पीठासीन अधिकारी कृष्ण यादव ने 41 वादों का निस्तारण करते हुये 3,57,52,168 रुपये प्रतिकर के रूप में दिलाया गया। परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राकेश कुमार यादव ने सात वादों का निस्तारण करते हुए 64,000 रुपये आपसी सुलह-समझौते के आधार पर वादिया को दिलाया एवं कई वर्षों से एक-दूसरे से अलग हुये तीन जोडों आपस में सुलह-समझौते के आधार पर एक साथ भेजा। अपर जिला जज प्रथम अनुराग कुरील ने 75 विद्युत वादों का निस्तारण किया। विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट राममणि पाठक ने तीन वाद का निस्तारण करते हुये 1,000 रुपये अर्थदण्ड वसूला। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद भारतीय ने
फौजदारी के 660 वादों का निस्तारण करते हुये 72,820 रूपये अर्थदण्ड वसूला। सिविल जज (सीनियर डिविजन) सचिन कुमार दीक्षित ने सात सिविल वाद व तीन उत्तराधिकार वादों का निस्तारण करते हुए 27,12,628 रुपये का प्रमाण पत्र जारी किया एवं 62 फौजदारी वादों का निस्तारण करते हुये 11,400 रुपये का अर्थदण्ड वसूला। सिविल जज (सीनियर डिविजन)/एफटीसी सोनम गुप्ता ने 149 फौजदारी वादों का निस्तारण करते हुये 8,150 रुपये अर्थदण्ड वसूला। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम अंजलिका प्रियदर्शिनी ने 41 वादों का निस्तारण करते हुये 2,050 रुपये अर्थदण्ड वसूला। न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय मानिकपुर खुशबूचन्द्रा ने 135 वादों का निस्तारण करते हुये 1,350 रुपये अर्थदण्ड वसूला। इस प्रकार अन्य न्यायिक अधिकारियों द्वारा कुल 1191 वादों का निस्तारण करते हुये 3,86,26,766 रुपये राजस्व व अन्य विभागों द्वारा 79,187 मामलों का निस्तारण करते हुये 7,78,78,030 रूपये प्रतिकर के रूप में वसूला गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अपर जिला जज नीलू मैनवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार 11 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक आयोजित विशेष लोक अदालत (पेटी आफेंस) में कुल 31 वादों का निस्तारण किया गया। इस मौके पर उपमण्डल प्रमुख प्रयागराज सतीशचंद्र गुप्ता, अग्रणी जिला प्रबन्धक इण्डियन बैंक अनुराग शर्मा सहित अन्य बैंकों के प्रबन्धक आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment