मंडलायुक्त ने की महाकुंभ व भूमि अधिग्रहण के कार्यों की समीक्षा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, December 14, 2024

मंडलायुक्त ने की महाकुंभ व भूमि अधिग्रहण के कार्यों की समीक्षा

चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि  : चित्रकूट धाम बांदा मंडलायुक्त बाल कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में महाकुंभ 2025 की तैयारी एवं राम वन गमन मार्ग के लिए भूमि अधिग्रहण की समीक्षा बैठक शनिवार को कलेक्टरेट सभागार में आयोजित की गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने समीक्षा कर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि महाकुंभ मेला 2025 का आयोजन प्रयागराज में होगा, जिसमें आने वाले श्रद्धालु स्नान के बाद चित्रकूट भी आएंगे। अधिशासी अधिकारी कर्वी ने बताया कि मेले के दृष्टिगत क्षेत्र को पांच भागों में बांटा गया है एवं 200 सफाई कर्मी लगाए गए हैं। मंडला आयुक्त ने कहा कि भीड़ को देखते हुए धार्मिक स्थलों एवं शहरों में पर साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। अधीक्षक अभियंता विद्युत ने बताया कि परिक्रमा मार्ग व रामघाट पर 6 जनरेटर अतिरिक्त लगाए जाएंगे। मंडलायुक्त ने कहा कि अमावस्या मेला के साथ कुंभ मेला पर भी फोकस करें। मंडलायुक्त ने कहा कि रैन बसेरा में खाना-पानी, टॉयलेट प अलाव की भी व्यवस्था होनी चाहिए। सिंचाई विभाग ने बताया कि रामघाट पर बैरिकेटिंग कराया जाएगा। जिस पर मंडलायुक्त ने बैरिकेडिंग मजबूती लगाने के निर्देश दिए। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को निर्देशित किया कि अभियान चलाकर हाईवे पर ढाबा होटल का निरीक्षण करें एवं निर्देशित करें कि रेट चार्ट भी लगाए। कहा कि महाकुंभ 2025 से संबंधित पर्यटन साहित्य एवं


डिजिटल माध्यम से प्रचार-प्रसार कराए। कार्यों में रुचि न लेने एवं प्रगति ठीक न होने के पर  क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव को कारण बताओं नोटिस जारी करने को निर्देशित किया। परिवहन विभाग निर्देशित किया कि कुंभ मेले के समय वाहनों की रफ्तार कम होनी चाहिए एवं किराया सूची भी चिन्हित स्थलों पर लगवाएं। परिवहन विभाग ने बताया कि पूरे प्रदेश में 7,000 बस लगाई गई है। जिसमें जनपद चित्रकूट में 270 बसें लगाई गई है। पशुपालन विभाग को उन्होंने निर्देशित किया कि संचालित रोड पर डॉक्टर व एंबुलेंस उपलब्ध रहनी चाहिए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि गौशालाओं की भी साफ-सफाई होनी चाहिए एवं गौशालाओं में रेगुलर जाएं उनके खान-पान एवं हरा चारा भूसा की भी व्यवस्था होनी चाहिए। विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि जो ट्रांसफार्मर ठीक नहीं है उसे समय से पहले चेक कर चेंज करें एवं प्रकाश की व्यवस्था कराए। एनएच बांदा व प्रयागराज के कार्यों पर नाराजगी व्यक्त की। अधिशासी अभियंता एनएच बांदा मृत्युंजय कुमार की कार्य पद्धति पर नाराजगी व्यक्ति करते हुए कारण बताओं नोटिस जारी करने एवं शासन को पत्र लिखने के निर्देश दिए। सीडीएम रेलवे प्रयागराज अतुल यादव ने बताया कि मानिकपुर स्टेशन पर 80 आरपीएफ जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी। मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि मानिकपुर स्टेशन पर एंबुलेंस एवं फायर ब्रिगेड की व्यवस्था रहनी चाहिए। कहा मेले के दौरान जो भी अधिकारी कार्य नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने कहा कि सभी विभाग के अधिकारीयों को जिम्मेदारी दी गई है, उसका निर्वहन करें। महाकुंभ की पर्याप्त तैयारी कर ले, इसमें किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने कहा कि कमिश्नर और डीआईजी के निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा। उन्होंने राम वन गमन मार्ग के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि जिन किसानों की भूमि अधिग्रहण कर ली गई है, तत्काल किसानों को पैसा दें। उन्होंने कहा कि रामबन गमन मार्ग की प्रगति ठीक नहीं है इसमें प्रगति कराए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त चित्रकूट मंडल बांदा अरविंद कुमार, सीडीएम रेलवे प्रयागराज अतुल यादव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी सहित सभी उपजिलाधिकारी व सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages