त्रुटि मिलने पर आकार पत्र को लेकर आपत्ति करें किसान- राजेश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 17, 2024

त्रुटि मिलने पर आकार पत्र को लेकर आपत्ति करें किसान- राजेश

चकबंदी अधिकारी करेंगे आपत्तियों का निस्तारण

चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि : चकबंदी प्रक्रिया को पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ गति प्रदान करने के उद्देश्य से मंगलवार को उप संचालक चकबंदी अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजेश प्रसाद ने राजापुर तहसील के सरधुवा और मिर्जापुर गांव में जन चैपाल का आयोजन किया। जिसमें किसानों के बीच 1,000 से अधिक जोत चकबंदी आकार पत्र 23 भाग एक का वितरण किया गया। जन चैपाल में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश के चकबंदी आयुक्त भानुचन्द्र गोस्वामी एवं जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन के निर्देश है कि चकबंदी प्रक्रिया पारदर्शी एवं निष्पक्ष होनी चाहिए। जिले में वर्तमान समय में 56 गांवों में चकबंदी की प्रक्रिया चल रही है। जिसमें प्रत्येक गांव में चैपाल लगाकर किसानों की समस्याएं सुनी जा रही है। चैपाल में सरधुवा के चकबंदी अधिकारी द्वारा ग्राम मिर्जापुर में चक सृजन के


कार्यों की जांच करते हुए जोत चकबंदी आकार पत्र 23 भाग एक का वितरण किया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने बताया कि 1,000 से अधिक आकार पत्रों का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने किसानों से कहा कि इसमें कोई आपत्ति होने पर चकबंदी अधिकारी के समक्ष लिखित रूप से प्रस्तुत करें ताकि त्रुटि में सुधार किया जा सके। उन्होंने बताया कि चकबंदी अधिकारी शैलेन्द्र द्विवेदी राजापुर तहसील में बैठते है। सम्बन्धित किसान उनके पास जाकर अपनी आपत्तियों दर्ज कराकर त्रुटियों को ठीक करा सकते है। जिससे बाद में उन्हें जिला मुख्यालय के चक्कर न लगाने पड़े। इस मौके पर ग्राम प्रधान बृजलाल, पूर्व प्रधान अशोक कुमार यादव समेत सम्बन्धित ग्रामीण मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages