ओवरब्रिज से लेकर क्योटरा तिराहे तक जाम, एक घंटे जूझे लोग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 2, 2024

ओवरब्रिज से लेकर क्योटरा तिराहे तक जाम, एक घंटे जूझे लोग

जेल तिराहे पर फंसी रही एंबुलेंस, सायरन देने पर भी नहीं मिला रास्ता

अतिक्रमण की बेल लगातार बढ़ रही, मार्ग हो गए संकरे

बांदा, के एस दुबे । अतिक्रमण की बेल लगातार बढ़ने की वजह से शहर में चारों ओर मार्ग संकरे हो गए हैं। प्रशासन और यातायात पुलिस की कारगुजारी काम नहीं आ रही है। पुराने ओवरब्रिज से लेकर जेल तिराहे तक जाम ही जाम रहा। दोपहर से जाम लगने का सिलसिला शुरू हुआ तो देर शाम तक लोग जाम से जूझते रहे। हालांकि इसको लोग सहालग के चलते जाम लगने की बात कह रहे हैं, लेकिन सड़क की संकरी हो चुकी सड़कों पर आवागमन मुश्किल हो गया है। इसके चलते प्रतिदिन लोग जाम से जूझ रहे हैं। शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बाबूलाल चौराहा, महाराणा प्रताप चौक, कालूकुआं चौराहे का सुंदरीकरण कराया गया। बाबूलाल चौराहे को ट्रैफिक चौराहे का रूप दिया गया है, लेकिन अभी तक वहां पर व्यवस्थाएं सुचारु नहीं की गई हैं। हालात लगातार बदतर होते जा रहे हैं। सोमवार की दोपहर को बाबूलाल चौराहे से रोडवेज और कालूकुआं की

जेल तिराहे पर सोमवार देर रात जाम में फंसे वाहन

ओर जाने वाले ओवरब्रिज के रास्ते पर जाम लग गया। यहां से शुरू हुआ जाम कई बार सिपाहियों ने खुलवाया। लेकिन शाम के समय एक बार फिर से जाम की समस्या विकराल हो गई। शहर के विभिन्न मार्गों में पूरा दिन जाम की स्थिति बनी रही। शहर के जेल तिराहे ओर क्योटरा चौराहे पर जाम लगा तो खुलने का नाम नहीं लिया। तकरीबन एक घंटे तक वाहन जाम में फंसे रहे। एक एंबुलेंस जाम में फंसकर सायरन बजाती रही, लेकिन उसे कोई रास्ता नहीं मिला। बमुश्किल एंबुलेंस पेट्रोल पंप के पास पहुंच सकी। इधर, क्योटरा तिराहे पर जाम लग जाने की वजह से केन नदी पुल की ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। अफवाहों का दौर शुरू हो गया। किसी ने कहा कि महोबा रोड में एक्सीडेंट हो गया है, जबकि कुछ लोगों ने कहा कि वाहन खराब हो जाने की वजह से सड़क में फंस गया है, जिससे जाम की स्थिति बनी हुई है। देर शाम आठ बजे जाम खुल सका। तब कहीं जाकर यातायात सामान्य हो सका। लोगों का कहना है कि सड़कों के किनारे अतिक्रमण कर लिए जाने से मार्ग संकरे हो गए हैं, इसकी वजह से आवागमन मुश्किल हो रहा है और जाम लग रहा है। अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाना बहुत ही आवश्यक है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages