बैंकों में लंबित आवेदनों का जल्द से जल्द कराया जाए निस्तारण
बांदा, के एस दुबे । डीएम नगेंद्र प्रताप ने शुक्रवार को सीएम डैशबोर्ड संबंधी विकास कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत गरीब एवं पात्र लाभार्थियों के विकास खण्डों में रजिस्ट्रेशन व सत्यापन के कार्य को पूरा कराया जाए। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत बैंको में लम्बित आवेदनों का निस्तारण किये जाने के लिए बैंको से समन्वय कराकर लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिये। डीएम ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने तथा विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति को सुनिश्चित कराने के लिए पीटीए मीटिंग कर सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होंने फैमिली आईडी बनाये जाने के कार्य में तेजी लाये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी
बैठक को संबोधित करते डीएम नगेंद्र प्रताप। |
अभियंता को सड़क निर्माण के अवशेष कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने डीसी एनआरएलएम को स्वयं सहायता समूहों को बैंको से समन्वय कर सीसीएल स्वीकृत कराये जाने की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में उपस्थित आर्यावर्त बैंक एवं इंडियन बैंक के प्रतिनिधियों को उनके बैंको में लम्बित आवेदनों का शीघ्र निस्ताण कराये जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने जिला पंचायत विभाग द्वारा 15वें वित्त आयोग एवं गाॅवों में अवशेष विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराये जाने तथा शेष व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण की प्रगति में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों एवं एडीओ पंचायत को लक्ष्य का आवंटन कर ग्रामों में तेज गति से कार्यों को कराने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने और पर्यटन विभाग द्वारा भूरागढ़ में किये जा रहे कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने दिव्यांग पेंशन, पिछडा वर्ग छात्रवृत्ति वितरण, किसान सम्मान निधि योजनाओं की समीक्षा करते हुए योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों का सत्यापन कराते हुए समय से लाभ प्रदान कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी रामशंकर, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी पुष्पेन्द्र सहित खण्ड विकास अधिकारी के अलावा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment