डॉक्टर ने रक्त देकर बचाई बालक की जान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 31, 2024

डॉक्टर ने रक्त देकर बचाई बालक की जान

बांदा, के एस दुबे । थैलासीमिया बीमारी से पीड़ित नौ वर्षीय बालक मयंक को रक्त की जरूरत पड़ी तो चिकित्सक शंकर कबीर ईएनटी सर्जन जीवनदीप नर्सिंग होम एंड ईएनटी सेंटर ने रक्तदान कर बालक की जान बचाई। सॆवर्स आफ लाइफ संस्था के डिमांड आई कि बच्चे को थैलेसीमिया है। इस बीमारी में हर 15 दिन में ब्लड की अवश्यकता होती है, अगर टाइम से रक्त न मिला तो बच्चे की जान को खतरा हो सकता है। बच्चे की हालत गंभीर है और बी-

रक्तदान करते हुए चिकित्सक शंकर कबीर

पॉजिटिव ब्लड की अवश्यकता है। ग्रुप में तुरंत डिमांड डाली गई। डिमांड को देखते ही ईएनटी सर्जन डॉक्टर शंकर कबीर ने बच्चों को ब्लड देने की इच्छा जाहिर की और जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान कर बच्चे की जान बचाई। इस दौरान सॆवर्स आफ लाइफ से अध्यक्ष सलमान खान, सलाहकार सुनील सक्सेना, ब्लड बैंक से आशिम खान आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages