अर्चना प्रथम, प्रेमता द्वितीय और संजना को तीसरा स्थान मिला - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, December 18, 2024

अर्चना प्रथम, प्रेमता द्वितीय और संजना को तीसरा स्थान मिला

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन पर आयोजित हो रही प्रतियोगिता

नरैनी, के एस दुबे । देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर आठ दिनों तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। निबंध प्रतियोगिता के साथ ही अन्य प्रतियोगिताएं भी शामिल हैं। बुधवार को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। राजकुमार इंटर कॉलेज में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर 18 से 25 दिसंबर तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का

निबंध प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी

आयोजन होगा। पहले दिन बुधवार को अटल जी एवं सुशासन विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें कक्षा 12 की छात्रा अर्चना देवी ने प्रथम, कक्षा 10 की प्रेमता ने द्वितीय और कक्षा 12 की संजना ने तृतीय स्थान हासिल किया। 100 शब्दों में प्रतिभागियों ने निबंध लिखा। प्रतियोगिता में कालेज प्रधानाचार्य राकेश पटेल और कार्यक्रम प्रभारी श्रीनिवास गर्ग, रोहित नंदन यादव, प्रमोद कुमार, सर्वेश तिवारी आदि शिक्षक मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages