पूर्व प्रधानमंत्री ने भारत को सशक्त बनाने का काम किया - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, December 25, 2024

पूर्व प्रधानमंत्री ने भारत को सशक्त बनाने का काम किया

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बोले जलशक्ति राज्यमंत्री 

लोकभवन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का किया गया प्रसारण 

बांदा, के एस दुबे । बुधवार को कलेक्ट्रेट के महर्षि बामदेव सभागार में जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने सुशासन दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने देश को सशक्त बनाने का काम किया। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, नरैनी विधायक ओममणि वर्मा समेत भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. संजय सिंह, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष वंदना गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष मालती गुप्ता बासू और डीएम नगेंद्र प्रताप ने भी सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने सुशासन सप्ताह और स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की प्रशंसा की। कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के द्वारा अंत्योदय योजना,पोखरण परमाणु बम शक्ति का जो परीक्षण किया गया था उसको अन्य देशों

कार्यक्रम को संबोधित करते राज्यमंत्री रामकेश निषाद

द्वारा भी सराहा गया। उन्होंने भारत को सशक्त बनाने का बहुत बड़ा कार्य किया है जो अन्य देशों के लिए भी एक प्रेरणा स्रोत है उन्होंने कहा कि सभी के लिए पर्याप्त पानी की सोच की गई थी जिसको हमारे प्रधानमंत्री द्वारा साकार रूप दिया जा रहा है। केन बेतवा लिंक परियोजना से जोड़ने का शिलान्यास छतरपुर से किया गया।ताकि हर क्षेत्र को पानी की सुविधा प्राप्त हो सकेगी और अंत्योदय योजना को सही मायने में साकार किया जा रहा है।

सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि अटल जी ने आज से कई वर्षों पूर्व देश के लिए समर्पित जो सपना संजोया था, उस पथ पर चलकर प्रधानमंत्री देश को विकास की ओर ले जाकर विभिन्न क्षेत्रों को विकास की ओर अग्रसर कर रहे हैं। अटल जी के सपनों को पूरा किया जा रहा है यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। नरैनी विधायक ओममणि वर्मा ने कहा कि अटल जी के कार्यों एवं आदर्श तथा विचारों का अनुसरण कर प्रधानमंत्री द्वारा देश को विकास की ओर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है।जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप सिंह जी द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए सुशासन दिवस के अवसर एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के अवसर पर

कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों के साथ अतिथि

अपने विचार व्यक्त करते हुए बच्चों से कहा कि हमें हमारे पूर्व प्रधानमंत्री जी के मार्ग निर्देशन पर चलकर जनपद एवं देश का नाम अच्छा कार्य करके रोशन करना चाहिए क्योंकि बच्चे ही देश का भविष्य हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि अटल जी आदर्शवादी एवं प्रखर वक्ता के साथ-साथ पत्रकार भी थे, उन्होंने देश को आगे बढ़ाने का काम किया है। हम सभी को उनके उनके पद चिन्ह पर चलकर आगे उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर राजकीय महिला महाविद्यालय के छात्राओं तथा अन्य विद्यालयों की छात्र-छात्राओं द्वारा निबंध प्रतियोगिता एवं भाषण, काव्य पाठ आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिनको मुख्य अतिथि व सदर विधायक तथा उपस्थित जनप्रतिनिधि गणों द्वारा प्रमाण पत्र एवं चेक प्रदान किया गया। कार्यक्रम समापन के अवसर पर सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य ने सभी जन प्रतिनिधियों एवं उपस्थिति गणमान्य नागरिकों छात्र-छात्राओं एवं सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता राज नारायण द्विवेदी व अन्य अधिकारी गण एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अर्चना भारती द्वारा किया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages