किसान मजदूर मोर्चा ने मांगों को लेकर दिया धरना - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, December 18, 2024

किसान मजदूर मोर्चा ने मांगों को लेकर दिया धरना

किसानों, मजदूरों के हक की खातिर पीएम व सीएम को भेजा ज्ञापन

फतेहपुर, मो. शमशाद । किसानों व मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान मजदूर मोर्चा अराजनैतिक संगठन के पदाधिकारियों ने नहर कालोनी प्रांगण में एक दिवसीय धरना दिया तत्पश्चात जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर किसान व मजदूरों को उनका हक दिलाए जाने की मांग की गई। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह पटेल ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश का किसान व मजदूर विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है। किसानों व मजदूरों को उनका हक नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते संगठन ने धरना दिया है। उन्होने कहा कि यदि किसानों व मजदूरों को उनका हक समय से नहीं दिलाया गया तो यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। धरने की सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि किसान मजदूर आयोग का गठन किया जाए, महिलाओं को किसान सम्मान निधि की तरह सम्मान निधि धनराशि दी जाए, किसानों की आय दोगुना की जाए, कीटनाशक दवाओं के दाम आधे किए जाएं, खाद के दाम भी घटाए जाएं, किसानों व मजदूरों के बेटे व

नहर कालोनी में धरने को संबोधित करते राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह पटेल।

बेटियों का सरकारी नौकरी में आरक्षण कोटा निर्धारित किया जाए, वृद्धा, विधवा एवं विकलांग पेंशन की धनराशि बढ़ाकर पांच हजार रूपये प्रतिमाह की जाए, थानों में की जा रही धन उगाही पर रोक लगाई जाए, ट्रैक्टर ट्राली में सवारी बैठाने के लगे बैन को तत्काल हटाया जाए, जिले के सरकारी अस्पतालों की स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर की जाएं, ग्रामीण स्तर पर शौचालय की व्यवस्था कराते हुए गरीबों को आवास मुहैया कराए जाएं, जिले में विद्युत विभाग द्वारा किसानों के किए जा रहे उत्पीड़न पर रोक लगाई जाए, बांदा-शाह बाईपास के निर्माण में की गई अनियमितता पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ग्राम सभा गंगौली में चंद्रभान फौजी द्वारा चकमार्ग पर किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटवाया जाए। इसके अलावा कई मांगे उठाई गई। इस मौके पर प्रदेश सचिव महावीर गौतम, तहसील अध्यक्ष सरोज पटेल, राहुल, अमित पटेल, जयराम पटेल, अरविन्द कुमार पटेल, सहदेव गौतम, बाबूराम आर्य, जागेश्वर पटेल, राजू सिंह पटेल, गंगासागर पटेल, बुद्धसेन, बदलू प्रसाद कोरी, राजू विश्वकर्मा, राम आसरे प्रजापति, रामलाल पासवान, सदाशिव विश्वकर्मा, प्रियंका पाल, सुनीता पाल, रजिया, शबनम, रूखसार, आफरीन, सबा, तारो भी मौजूद रहीं। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages