आज से शुरू होगा सिमौनीधाम भंडारा, उमड़ेंगे लाखों भक्त - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, December 14, 2024

आज से शुरू होगा सिमौनीधाम भंडारा, उमड़ेंगे लाखों भक्त

सबसे पहले साधु सन्यासी पहली पंगत में प्रसाद ग्रहण करेंगे

बबेरू, के एस दुबे । सिमौनी धाम मेले व भण्डारे की सभी तैयारियां पूर्ण हो गई है। रविवार से 11 पंडालों में साधु-संतों के प्रसाद ग्रहण करने के बाद भंडारे में सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया जाएगा। रविवार से तीन दिनों तक सिमौनीधाम में भंडारे में प्रसाद का वितरण होगा। एक पंगत में 11 हजार श्रद्धालु एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे। 15 से 17 दिसंबर तक चलने वाले इस भंडारे में 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की आवश्यकता है। स्वामी जी के कारीगरों द्वारा मालपुआ जलेबी पूडी सब्जी तैयार किया जा रहा है। स्वामी के भक्त दिल्ली, हरियाणा, उज्जैन, आगरा सहित आसपास के भक्तों ने डेरा डाल दिया। श्रमदानी कार्यकर्ता अपने-अपने काउन्टरों की व्यवस्था

भंडारे के लिए आलू धुलाई कर काटते श्रमदानी व भंडारा स्थल।

संभाल लिया आलू धुलाई कटाई का कार्य शुरू हो गया। साधु संतों ने मधुबन में डेरा डाल दिया। चिंमटो की आवाज गूंजने लगी है। सभी स्टाल सभी विभागों के लग गए बिजली पानी की व्यवस्था हो गई। मेला व भंडारे के प्रभारी उप जिलाधिकारी नमन मेहता का कैंप लग गया। 40 सीसी कैमरे से मेले की निगरानी की जा रही है। राष्ट्रीय जूट बोर्ड पर्सन द्वारा 16 स्टाल लगाए गए है। यह जानकारी बोर्ड के सहायक निर्देशक मनोज थर्रानी ने बताया कि इन स्टालो से हरियाणा दिल्ली दूर के जूट बोर्ड के कारीगरों ने समान अपने स्टाल में लगाया है। भारत सरकार द्वारा मौनी बाबा हस्तशिल्प महोत्सव में 30 दुकानें लगाई गई। आयोजक नेहरू युवा मंडल बेवर द्वारा लगाई गई।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages