सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स और पीएसी तैनात - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, December 14, 2024

सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स और पीएसी तैनात

बबेरू, के एस दुबे । एसपी अंकुर अग्रवाल द्वारा मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ बैठकर सुरक्षा में समय से तैनात रहने के निर्देश दिया। मेला परिसर में किसी भी प्रकार की संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखे। मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बांदा-चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, सहित चार जिलों का फोर्स लगाया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी 8 उपनिरीक्षक 34, 82 सब इंस्पेक्टर, उपनिरीक्षक महिला 10, हेड कांस्टेबल 320, महिला कांस्टेबल 90 सहित दो कंपनी पीएसी एलआईयू के लोग लगाए गये हैं।

बैठक में मौजूद पुलिस कर्मी

भंडारे और मेले में 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना

बबेरू। सिमौनी धाम मेले में भक्तों का रेला पहुंचना शुरू हो गया है । रविवार से तीन दिन तक लगातार भंडारा चलेगा । इसके लिए कड़ाही चढ गई है। करीब दो हजार से अधिक श्रमदानी कार सेवक के रूप में व्यवस्था को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं । इसी के साथ तीन दिन तक रंगमंच के कार्यक्रम को लेकर देशभर के कलाकारों का जमावड़ा हो गया है। मौनी बाबा सिमौनी धाम के राष्ट्रीय स्तर मेले की तैयारियां यूं तो कई माह पहले से चल रही है । गैर जनपद व गैर प्रांतों के हजारों की संख्या में श्रद्धालु एक सप्ताह पहले ही यहां आकर सेवा कार्य संभाल लिया है। दिल्ली, आगरा राजस्थान के कारीगर तीन दिनों से लगातार वितरण किए जाने वाले मालपुआ को तैयार करने में जुटे

संबोधित करते एसपी अंकुर अग्रवाल

है । मालपुआ बनकर तैयार हो रहा है । करीब दस लाख से अधिक श्रद्धालुओं के भंडारे में पहुंचने को लेकर सब्जियां काटी जा रही हैं । एक दर्जन से अधिक पूड़ी के लिए कड़ाही देर रात ही चढ गई है । रंगमंच में तीन दिन तक भगवान श्री कृष्ण की लीला, रामलीला व अन्य नाटकों का मंचन होगा। इसके लिए एक सैकड़ा से अधिक कलाकारों का जमावड़ा हो गया है । आयोजकों का कहना है कि सुबह से ही कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे । मेले में आने जाने वाले हर भक्तों को प्रसाद चखाया जाएगा। यहां पवनसुत हनुमान व भगवान शंकर की विशाल मूर्ति मुख्य आकर्षण का केंद्र है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages