ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पहाड़ी थाना क्षेत्र के कहेटा गांव में तेज रफ्तार ट्रक ने एक और जान ले ली। मंदाकिनी नदी पुल के पास हुए इस भीषण हादसे में बाइक सवार महिला कोमल (25) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके देवर सत्येंद्र (20) व बेटा रेयांश गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कोमल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायल सत्येंद्र व रेयांश को स्वास्थ्य केंद्र लाया
मर्चरी में खडे मृतक के परिजन। |
गया। हालत गंभीर होने पर डाॅक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक व चालक की तलाश शुरू कर दी है। जिले में ट्रकों की तेज रफ्तार पर लगाम लगाने में प्रशासन की नाकामी एक बार फिर उजागर हो गई है। यातायात माह व सुरक्षा अभियानों के नाम पर कागजी खानापूर्ति होती है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाये गये हैं। पहाड़ी थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। ट्रक व चालक की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment