इंडियन आयल ने मॉकड्रिल कर लोगों को किया जागरूक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 13, 2024

इंडियन आयल ने मॉकड्रिल कर लोगों को किया जागरूक

फतेहपुर, मो. शमशाद । इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड बरौनी कानपुर पाइपलाइन ने जनपद के गोधरौली गांव के समीप माक ड्रिल का आयोजन कर आपात स्थिति के लिए तैयारी, जनता की सुरक्षा और उनके बीच जागरुकता पैदा की। बरौनी से कानपुर जा रही पाइपलाइन चैनज 630.750 किमी पर आपातकालीन प्रतिक्रिया मॉक ड्रिल का आयोजन कर पाइपलाइन में लीक होने से रिसाव होने पर तेल फैल गया और लीक क्लैम्प लगाते समय वहाँ पर आग लग गई और देखते ही देखते तेजी से फैलने लगी। मुख्य प्रचालन प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि मॉक ड्रिल आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयारी की जांच तथा अग्निशमन प्रणाली का प्रयोग और जनता की सुरक्षा एवं उनके बीच जागरुकता पैदा करने के लिए आयोजित किया गया। जिन जिले से पाइप लाइन गुजरती है वहां के किसी गांव में साल में एक बार इसी प्रकार की ऑफसाइट आपातकालीन प्रतिक्रिया माक ड्रिल की जाती है। इंडियन आयल विपणन प्रभाग, भारत पैट्रोलियम, हिदुस्तान पैट्रोलियम ने इस अभ्यास में सहयोग किया। वहीं सहायक प्रबंधक प्रयागराज ब्रजेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र से गुजरी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के भूमिगत पाइप लाइन बरौनी कानपुर की उपस्थिति को लोगों से

गोधरौली गांव में मॉकड्रिल कर लोगों को जागरूक करती इंडियन आयल की टीम।

अवगत कराने हेतु मार्क ड्रिल का आयोजन किया। साथ ही डेमो के तौर पर पहले इंडियन ऑयल की टीम ने पूरा यंत्र लगाया है। साथ ही बताया कि तेल संग्रह, जांच करने का प्रयास न करें और न ही किसी को भ्रमित करें। किसी प्रकार का अफवाह फैलाने का प्रयास न करें। इस दौरान अन्य विभाग के लोगों ने भी विभिन्न बिंदुओं की जानकारी दी। इसके बाद आग लगाई गई। कार्यक्रम में वरिष्ठ अभियंता (प्रचालन एवं अनुरक्षण) नीरज रस्तोगी के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर अग्निशमन उप निरीक्षक विनय सिंह तोमर नन्द कुमार, जलील, स्वास्थ्य विभाग के डीसीओ डॉक्टर केके सिंह, हेल्थ ऑफिसर बृजेश कुमार सहित आईओसी मार्केटिंग, बीपीसीएल मार्केटिंग एवं एचपीसीएल मार्केटिंग के अधिकारी सहित पुलिस कर्मी आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages