आर्य कन्या इंटर कालेज में हुआ प्रतियोगिता का आयोजन
बांदा, के एस दुबे । आर्य कन्या इंटर कालेज में अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तीकरण दिवस के अवसर पर दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए समेकित खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विजयपाल सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक और विमल कुमार त्रिपाठी, जिला समन्वयक, समग्र शिक्षा उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों और विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम गुप्ता द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा का माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य व अध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी मुख्य अतिथियों एवं निर्णायकों का स्वागत और बैच अंलकरण किया गया। समेकित खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न राजकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यामिक विद्यालयों के दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने निबन्ध प्रतियोगिता, पेन्टिंग प्रतियोगिता, मेहन्दी प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, संगीत
विजेता प्रतिभागी को प्रमाण पत्र देते अतिथि |
गायन, स्पर्श खेल प्रतियोगिता, 50 मीटर दौड़, रस्साकसी प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल के रूप में आरती आर्य कन्या इंटर कालेज बांदा, प्रमोद कुमारी, प्रियंका पालीवाल, शहजादी बेगम, पुष्पा सिंह, सीमा पाण्डेय, शिवांगी आदि अध्यापिकाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन नीलांजना गुप्ता द्वारा किया गया। उक्त समेकित खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं की प्रतिभागिता के आधार पर निर्णायक मण्डल द्वारा परीक्षाणोपरान्त प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें प्रत्येक विधा पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथियों के कर कमलो द्वारा पुरूस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किये गये, साथ ही साथ प्रतियोगिता के अन्य सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व सांत्वना पुरूस्कार प्रदान किये गये। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम गुप्ता जी द्वारा उक्त प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से आये हुए अतिथियों, समस्त शिक्षकों, अभिभावकों्र आदि का आभार व्यक्त किया गया। समेकित खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता में विद्यालय की कंचन यादव, समीक्षा खरे, अंजना, आशा, अर्चना, सोनम गुप्ता, शशिप्रभा, पूजा निगम आदि शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment