चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 64वें प्रांतीय अधिवेशन का पोस्टर विमोचन गुरुवार को विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी के प्रांत मंत्री शिवराज बुंदेला ने बताया कि अभाविप कानपुर प्रांत का 64वाँ प्रांत अधिवेशन 23 से 25 दिसंबर तक झांसी के पैरामेडिकल कॉलिज में आयोजित होने जा रहा है। जिसमें कानपुर प्रांत के शिक्षक व छात्र-छात्राओं शामिल होंगे। बताया कि इस अधिवेशन में छात्र हित के मुद्दों पर मंथन होगा। महारानी लक्ष्मी बाई की कर्मभूमि व राष्ट्र कवि मैथिलीशरण गुप्त की जन्मस्थली पर आयोजित होने वाला यह 64वाँ प्रांतीय अधिवेशन होगा। जिसमें कानपुर प्रांत के करीब 1500 कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस प्रांतीय
अधिवेशन में विभिन्न शैक्षिक मुद्दों पर मंथन होगा। इस अधिवेशन में पोस्टर का विमोचन गुरुवार को जिले के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, चित्रकूट इंटर कॉलिज सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों में किया गया। जिसमें विद्यालयों के प्रधानाचार्य डॉ रणवीर सिंह चौहान, जिला संगठन मंत्री रामजी, जिला सहसंयोजक कमल रंजन, नगर सहमंत्री दुर्गेश, विपिन सहित अध्यापक, अध्यापिकाएं व विद्यार्थी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment