चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि : द हंस फाउंडेशन ने अपने खेल महोत्सव के तहत शतरंज, बैडमिंटन और क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। यह कार्यक्रम चित्रकूट स्टेडियम में आयोजित किया गया, जिसमें जनपद महोबा, फतेहपुर और चित्रकूट की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं और उपविजेताओं को प्रोत्साहन स्वरूप शील्ड प्रदान की गई। क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता टीम महोबा रही, जबकि उपविजेता टीम चित्रकूट एरिया ऑफिस रही। बैडमिंटन में विजेता टीम फतेहपुर और उपविजेता टीम चित्रकूट रही। शतरंज प्रतियोगिता में चित्रकूट ने विजेता का स्थान हासिल किया और महोबा उपविजेता रही। इस अवसर पर द हंस फाउंडेशन के 80 से अधिक
सदस्यों ने अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय कार्यालय से डिप्टी मैनेजर प्रोग्राम रजनीश कुमार पाल और एचआर विभाग से शिवमंगल गुप्ता उपस्थित रहे। साथ ही एमएमयू प्रबंधक बुंदेलखंड रामेश्वर विश्वकर्मा, लाइवलीहुड प्रबंधक संतोष कुमार मिश्रा, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर अतुल गुप्ता और राधा, समस्त लाइवलीहुड टीम के सदस्य एवं तीनों जनपदों के कार्यकर्ता भी इस आयोजन में शामिल हुए। द हंस फाउंडेशन पिछले दो वर्षों से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर रहा है। यह आयोजन टीम भावना, खेल कौशल और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
No comments:
Post a Comment