वार्षिकोत्सव में बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 30, 2024

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम

एसएम कान्वेंट स्कूल दुरेड़ी में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

बांदा, के एस दुबे । एसएम कान्वेंट स्कूल दुरेड़ी में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। दर्शक दीर्घा में बैठे लोग झूम उठे। बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यमंत्री रामकेश निषाद मौजूद रहे। वार्षिकोत्सव में बच्चों ने कार्यक्रमों के जरिए समाज को जागरूक

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे

किया। जैसे छुआछूत, नशा एक अभिशाप है। कोरोना वायरस से बचाव, दहेज लेना और देना एक सामाजिक बुराई है, आदि के लिए जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश


निषाद, वरिष्ठ अतिथि स्वर्ण सिंह सोनू ब्लाक प्रमुख बड़ोखर, ग्राम प्रधान दुरेड़ी देवीदयाल सिंह, आसपास के सभी गांवों से ग्राम प्रधान व कार्यक्रम के अतिथि के रूप में दिनेश निगम, कमल सिंह, अरविंद श्रननीवास्तव, सुरेश
वार्षिकोत्सव के दौरान मौजूद बच्चे

तिवारी सुल्ली महाराज, दूरदराज से आए हुए बच्चों के माता-पिता मौजूद रहे। विद्यालय प्रबंधक संजय मिश्र ने सभी बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम में सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages