राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर कैडेटों ने निकाली जागरूकता रैली - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 2, 2024

राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर कैडेटों ने निकाली जागरूकता रैली

रैली का उद्देश्य प्रदूषण से बचने के लिए जनमानस को जागरूक करना

बांदा, के एस दुबे । आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज में सोमवार को एनसीसी इकाई के कैडेट्स ने 60 उत्तर प्रदेश बटालियन एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल बृजेश पठानिया के निर्देश पर राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर सोमवार को जागरूकता रैली निकाली। जागरूकता रैली ने शहर के विभिन्न मार्गों में भ्रमण करते हुए लोगों को जागरूक किया। रैली का उद्देश्य प्रदूषण से बचने के लिए जनमानस को जागृत करना है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर मिथिलेश कुमार पांडे ने एनसीसी कैडेट को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का प्रदूषण जैसे वायु

जागरूकता रैली निकालते एनसीसी कैडेट्स।

प्रदूषण ध्वनि प्रदूषण मृदा प्रदूषण आदि हमारे जनजीवन को प्रभावित करते हैं, इनसे बचने के लिए आवश्यक सावधानी जरूरी है। स्वयं बचें और इससे समाज को भी बचाएं। ताकि हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे और हम स्वच्छ हवा में सांस ले सकें। मुख्य अतिथि मेजर मिथिलेश कुमार पांडे ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का नेतृत्व चीफ ऑफिसर मंगल प्रसाद लेफ्टिनेंट राम प्रसाद ने किया। सीनियर कैडेट सत्यम सोनी, योगेंद्र कुमार गौतम, कौशिक, अंकित यादव, अरमान खान, विष्णु, गोविंद द्विवेदी समेत लगभग 95 एनसीसी कैडेट शामिल रहे। रैली पीली कोठी, छावनी, गूलरनाका, बाबूलाल चौराहे का भ्रमण करते हुए विद्यालय में समाप्त हुई।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages