कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
फतेहपुर, मो. शमशाद । सदन में चर्चा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को जिला व शहर कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह चौहान एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो. आरिफ गुड्डा की अगुवई में पदाधिकारी व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर जी के बारे में राज्यसभा में बेहद आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की है। यह टिप्पणियां न केवल भारत के महानतम नेताओं में से एक अद्वितीय विरासत का अपमान है बल्कि उन करोड़ो
कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपते कांग्रेसी। |
भारतीयों का भी घोर अपमान है जो उन्हें भारतीय संविधान के निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रणेता के रूप में पूजते हैं। एक संवैधानिक पदाधिकारी द्वारा इस तरह के बयान बेहद अपमानजक हैं। जो हमारे लोकतंत्र की नींव को कमजोर करने का एक खतरनाक प्रयास है। डा. भीमराव अंबेडकर समानता, न्याय और संविधान में निहित लोकतांत्रिक सिद्धांतों के प्रतीक हैं। उनके नाम को कलंकित करने का कोई भी प्रयास इन मूल्यों का अपमान है और हमारे राष्ट्र की सामाजिक सद्भाव के लिए खतरा है। कांग्रेसियों ने मांग किया कि अमित शाह गृहमंत्री के पद से इस्तीफा देकर सार्वजनिक माफी मांगे। साथ ही राष्ट्रपति इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करें। इस मौके पर ओम प्रकाश गिहार, आशीष गौड़ एडवोकेट, ममनून अहमद खां एडवोकेट, एमएल श्रीवास, महेश द्विवेदी, रामनरेश महाराज, शब्बीर, नफीस, चन्द्र प्रकाश लोधी एडवोकेट, सै. शहाब अली, सलीम खान, राजीव श्रीवास्तव, हम्माद हुसैन, राजन तिवारी, उमेश जौहरी, राशिद सिद्दीकी, आनन्द सिंह गौतम, अजय कुमार बच्चा, हिदायत उल्ला खां, राशिद सिद्दीकी सहित तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment