विधायक व डीएम ने मेला सह प्रदर्शनी का फीता काटकर किया शुभारंभ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, December 11, 2024

विधायक व डीएम ने मेला सह प्रदर्शनी का फीता काटकर किया शुभारंभ

प्रदर्शनी का घूम-घूमकर किया निरीक्षण, किसानों को दी योजनाओं की जानकारी

कस्टम हायरिंग सेंटर हेतु किसान को दिया 24 लाख का अनुदान

फतेहपुर, मो. शमशाद । जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी/श्री अन्न मिलेट्स एक दिवसीय मिलेट्स मेला सह प्रदर्शनी व नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल योजना अंतर्गत तिलहन मेले का आयोजन सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में किया गया। मेला सह प्रदर्शनी में कृषि, ग्राम्य विकास अभिकरण, अग्रणी जिला प्रबन्धक, उद्यान, पशुपालन, रेशम, इफको, सामाजिक वानिकी एवं वन्य जीव प्रभाग, भृगु आर्गेनिक जैविक उत्पाद, आत्म शक्ति फार्मर प्रो०कं०लि०, प्रज्ञा ग्रामोत्थान सेवा समिति, बायर कं०लि०, वी०एन०आर० सीड्स, प्रभात फर्टिलाइजर्स, पायनियर सीड्स, नलकूप एवं सिंचाई खण्ड आदि विभाग एवं अन्य सहायोगी प्रतिष्ठानों के लगाए गए स्टालों का विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता, जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने फीता काटकर उद्घाटन किया और लगाई गई प्रदर्शनी का घूम-घूम कर निरीक्षण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

प्रदर्शनी का निरीक्षण करते अयाह-शाह विधायक व डीएम।

विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता ने कृषकों के हित मिलेट्स फसलों के प्रयोग को बढ़ाने, आच्छादन विस्तार के साथ कहा कि किसान अन्नदाता है। भारत एक कृषि प्रधान देश है। देश एवं प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में लगातार कार्य किया जा रहा है। कृषकों को कृषि क्षेत्र में विविधता लाते हुए अधिक आय प्राप्त किये जाने की अपील की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने कृषकों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी। उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार ने विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इन सी-टू मैनेजमेन्ट ऑफ क्राप रेजीड्यू योजना अंतर्गत कस्टम हायरिंग सेन्टर हेतु अर्जुन सिंह निवासी बेरागढीवा ब्लाक भिटौरा को 30 लाख परियोजना लागत का 80 प्रतिशत (24 लाख) अनुदान दिये जाने एवं कृषि यंत्र क्रय करने के उपरान्त चाभी देकर मुख्य अतिथि विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता व जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में उप कृषि निदेशक ने रबी उत्पादकता गोष्ठी एवं मिलेट्स जनपद स्तरीय मेले में उपस्थित सभी कृषकों एवं अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित कर गोष्ठी का समापन किया। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, ईईसी, भूमि संरक्षण अधिकारी, रा०जला०, जिला उद्यान अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक, ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक, डा० जितेन्द्र सिंह, कृषि वैज्ञानिक, डा० साधना वैश्य, कृषि वैज्ञानिक, डा० जगदीश किशोर, कृषि वैज्ञानिक, डा० एसके पाण्डेय, कृषि वैज्ञानिक सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कृषकगण उपस्थित हुए।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages