वार्षिकोत्सव में लगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झड़ीए थिरके बच्चे - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 19, 2024

वार्षिकोत्सव में लगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झड़ीए थिरके बच्चे

पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय बरईमानपुर में आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव

बांदा, के एस दुबे । पीएम श्री कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय बरईमानपुर महुआ में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति पर दर्शक दीर्घा में बैठे अभिभावक समेत दर्शक भी थिरकते रहे। खंड शिक्षा अधिकारी महुआ विनोद कुमार पटेरिया ने अध्यक्षता की। बच्चों ने मनमोहकए नाटकए गीतए नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक प्रतिनिधि आलोक सिंह ने

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं छात्राएं

सुंदर आयोजन की सराहना की। उन्होंने शिक्षक विधायक निधि से विद्यालय में एक फ्रिज एवं वाटर कूलर की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम अध्यक्ष खंड शिक्षा अधिकारी महुआ विनोद पटेरिया ने पीएम श्री विद्यालय में चल रही योजना के बारे में अभी को अवगत कराया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान योगेंद्र गिरि एसएससी अध्यक्ष संतोष कुमारए सूचना प्रभारी राजकुमार पांडे एसंजय चौरसिया विद्यालय स्टाफ संध्याए कोमल पुरवारए
मौजूद बच्चे व अन्य।

पुनीता श्रीवास्तवए अर्चना शर्मा एअभिषेक शर्माए उमा चौरसियाए मीनाए संगीताए समाजसेवी मैकूलाल चौरसियाए लक्ष्मी चौरसिया उपस्थित रहे। संचालन एआरपी जयनारायण श्रीवास ने किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रेखा गुप्ता ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में फिजा माही एआयुषीए स्नेहाए खुशबू एचांदनीए प्रियाए रुनझुनए ऋषिकाए अहमए अंशए श्रेयांशए तेजसए नैतिक आदि बच्चों की प्रस्तुतीकरण सराहनीय रही।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages