सेक्रेड हार्ट चर्च के सदस्यों ने कैरल सिंगिंग कर दिया सद्भावना का संदेश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 20, 2024

सेक्रेड हार्ट चर्च के सदस्यों ने कैरल सिंगिंग कर दिया सद्भावना का संदेश

देवेश प्रताप सिंह राठौर वरिष्ठ पत्रकार 

उत्तर प्रदेश, झाँसी। ईसाई धर्म के पवित्र त्यौहार क्रिसमस के पूर्व रोमन कैथलिक संप्रदाय के सेक्रेड हार्ट चर्च के अनुयायी चर्च के फादर मैथ्यू एडोपोलिल के साथ संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंचे, जहाँ कैरल सिंगिंग के साथ नववर्ष एवं ईसा मसीह के जन्म के पूर्व सभी को शुभकामना संदेश दिया, कुछ लोग इस अवसर पर सांता क्लाॅज़ का भेष रखकर पहुंचे। इस अवसर पर डॉ० संदीप ने कहा प्रत्येक धर्म हमें सत्य पर चलने का रास्ता दिखाता है हमें प्रत्येक धर्म की अच्छाइयों को ग्रहण करना चाहिए जन्म के समय हम मनुष्य मात्र होते हैं उसके बाद धार्मिक संस्कार ग्रहण


किए जाते हैं धर्म से पूजा पाठ की पद्धतियां बदल जाती है लेकिन सामाजिक रूप से सभी समान हैं। इस अवसर पर जिम्मी जेम्स, माही, एलिसा डेनियाल, ईशा जूडो, रेचल, रीनी, रीची, रौनक, साई, जेवेया, मीना मसी, सुमन वर्मा, मास्टर मुन्नालाल, सुशांत गुप्ता, राजू सेन, अरुण पांचाल, आशीष विश्वकर्मा, राकेश अहिरवार, बसंत गुप्ता, अंकित गुप्ता, महेन्द्र गुप्ता, अमन गुप्ता, शांति गुप्ता, खुशी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages