चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । महिला अपराधों पर अंकुश लगाने को पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी की मौजूदगी में महिला बीट प्रणाली के सफल क्रियान्वयन को थाने में तैनात महिला बीट कर्मियों के साथ गोष्ठी हुई। सोमवार को गोष्ठी में एसपी ने महिला बीट पुलिस कर्मियों के बीट रजिस्टरों को देखा। मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत सभी महिला पुलिस कर्मियों को उनकी बीट में नियमित भ्रमण कर महिला-बालिकाओं को सुरक्षा संबंधित सेवायें जैसे यूपी 112 नम्बर, वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181,
गोष्ठी में निर्देश देते निर्देश देते एसपी। |
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108, साइबर हेल्पलाइन 1930 के बारे में जानकारी ली। थाने की महिला हेल्पडेस्क पर महिला पुलिस कर्मी के महिलाओं की शिकायत सुनकर उनका समय से निस्तारण को निर्देश दिये। इस दौरान प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र श्रीमती गुड्डी देवी, पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment