महाकुंभ में शामिल होने के लिए आम जनमानस से की अपील - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 19, 2024

महाकुंभ में शामिल होने के लिए आम जनमानस से की अपील

चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि  : महाकुंभ 2025 प्रयागराज के दृष्टिगत सुशासन सप्ताह के दौरान गुरुवार को नगर पालिका परिषद कर्वी परिसर से लेकर धनुष चौराहा तक रोड शो-रैली का आयोजन किया गया। रैली को जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों ने कलश पूजन करते हुए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के क्रम में आगामी 13 जनवरी 2025 से लेकर 26 फरवरी 2025 तक ’दिव्य भव्य डिजिटल महाकुंभ- 2025’ का आयोजन प्रयागराज में किया जा रहा है। रैली के माध्यम से जनपद के सभी लोगों से आग्रह किया गया कि अधिक से अधिक लोग महाकुंभ प्रयागराज पहुंचकर स्नान करें। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में मुख्य स्नान पर्व 13 जनवरी 2025 पौष पूर्णिमा को, 14 जनवरी मकर संक्रांति को, 29 जनवरी मौनी अमावस्या को, 2 फरवरी बसंत पंचमी को, 12 फरवरी माघी पूर्णिमा को व 26 फरवरी महाशिवरात्रि को पर्व पड़ रहा है। बताया कि धर्मनगरी चित्रकूट से मां मंदाकिनी का जल कलश के माध्यम से महाकुंभ प्रयागराज में भेजा जा रहा है, जो प्रयागराज में समाहित होगा। जिसका विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया गया है। कहा कि चित्रकूट भगवान श्रीराम की तपोस्थली है। महाकुंभ प्रयागराज से श्रद्धालु स्नान करके काफी संख्या में चित्रकूट भी आएंगे। जिसके दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए यातायात व्यवस्था, सुरक्षा


व्यवस्था, पार्किंग, रेन बसेरा आदि सुविधाओं की भी व्यवस्था कराई गई है ताकि धर्मनगरी चित्रकूट आने वाले किसी भी श्रद्धालु को कोई समस्या न हो। गुरुवार को निकाले गए रोड शो-रैली में राजकीय बालिका इंटर कॉलिज कर्वी की छात्राएं, गोपाल हिंदी संस्कृत पाठशाला रसिन के वेदाचार्य, पीआरडी जवान, युवक/महिला मंगल दल के सदस्य, स्पोर्ट्स पर्सन के छात्र-छात्राएं, कामधेनु गौ माता द्वितीय मुखारबिंदु चित्रकूट धाम परिक्रमा मार्ग के गोपाल दास महराज के साथ अन्य साधु संतों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लालजी यादव, अग्रणि जिला प्रबंधक इंडियन बैंक अनुराग शर्मा, सफाई निरीक्षक कमलाकान्त शुक्ला, आरआई राहुल पांडेय सहित छात्र-छात्राएं, शिक्षक एवं आम जनमानस मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages