फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के ज्वालागंज स्थित कार्यालय में जिला एवं शहर कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन एक शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित तमाम कांग्रेसियों ने उनके कृतित्व को याद करते हुए उन्हे सच्चे मायने में एक सफल प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री माना। साथ ही उनकी ईमानदारी एवं देश भक्ति की भूरि भूरि प्रशंसा की। वरिष्ठ नेताओं में श्रवण गौड़, महेश द्विवेदी, सुधाकर अवस्थी, शेख एजाज अहमद, प्रवक्ता देवी प्रकाश दुबे, निवर्तमान जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह चौहान, शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा, कैलाश द्विवेदी आदि सभी ने भावपूर्ण शब्दों में उन्हें देश का सच्चा नायक करार दिया। साथ ही
पूर्व पीएम को शोकसभा कर श्रद्धांजलि देते कांग्रेसी। |
भाजपा द्वारा उनकी अंत्येष्टि पर किए जा रहे दुर्भाव को एक ओछी मानसिकता बताते हुए भविष्य में होने वाली ऐसी ही पुनरावृत्ति के लिए तैयार रहने को कहा। आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से हेमलता पटेल, बृजेश मिश्रा, शेख एजाज अहमद, कैलाश द्विवेदी, अनुराग मिश्र, इशरत खान, सैय्यद शहाब अली, शबनम, माधुरी रावत, रामनरेश महाराज, अकरम काले, एमएल श्रीवास, बीरेंद्र गुप्ता, सलीम खान, राशिद सिद्दीक़ी, अरुण जायसवाल, अजय बच्चा, सरला सिंह, अभय शुक्ला, रविकांत शुक्ला, मनोज सविता आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment