शाह, बहुआ कस्बे में सर्विस रोड बनाने हेतु शासन को पत्राचार करने के एनएचआई रायबरेली को निर्देश
सफलतापूर्वक चलाया जाए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह
फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने सड़क सुरक्षा से संबंधित पिछली बैठक में दिये गए निर्देश के अनुपालन आख्या की समीक्षा करते हुए विस्तृत चर्चा की। उन्होंने एआरटीओ एवं पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि सर्विस रोड पर वाहनों की अवैध पार्किंग किसी भी दशा में न होने पाए। इसका विशेष ध्यान रखा जाये। सड़क के किनारे पार्किंग करने पर वाहनों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाय। सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत शाह , बहुआ कस्बे में सर्विस रोड बनाने हेतु शासन स्तर पर प्रस्ताव बनाकर पत्राचार करने के निर्देश एनएचआई रायबरेली को दिए। उन्होंने कहा कि लखनऊ बाईपास, खागा नौबस्ता बाईपास में अंडर पास के नीचे अवैध अतिक्रमण को पुलिस एवं परिवहन विभाग हटवाना सुनिश्चित करे और रिपोर्ट से अवगत कराए। सड़क से संबंधित
जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते डीएम रविन्द्र सिंह व अन्य। |
कार्यदाई संस्थाएं आवश्यकतानुसार साइनेज, सफेद पट्टी, रैंबल्स आदि का कार्य कराए। आयोजित होने वाले प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दृष्टिगत डायवर्जन मार्ग से पहले साइनेज/बोर्ड लगवाने के निर्देश संबंधितों को दिए। उन्होंने सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत एनएचआई कानपुर के पदाधिकारी से कहा कि जिला पूर्ति अधिकारी से समन्वय बनाकर नेशनल हाईवे स्थित पेट्रोल पंपों के स्वामियों के माध्यम से उनके पेट्रोल पंपों के पहले से ही साइनेज बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे के टोल फ्री नंबर 1033 का प्रचार प्रसार कराया जाय। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि जिन विद्यालयों मे छात्र-छात्राओ का स्कूली वाहन से आवागमन किया जाता है उनका शत प्रतिशत वाहनो का फिटनेस प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वाहन चालको द्वारा यातायात के नियमों का उलंघन बारदृबार करते हुए पाए जाने पर ड्राइविंग लाईसेंस नियमानुसार निरस्त करते हुए कार्यवाही करें, साथ ही विभिन्न मध्यमो से प्रचार-प्रसार भी कराया जाय। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग, परिवहन विभाग संवेदनशीलता के साथ प्रवर्तन की कार्यवाही निरंतर करें। वाहन चालको को यातायात के नियमों का पालन करने, दो पहिया वाहन चालको को हेलमेट, चार पहिया वाहन चालको को सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया जाये। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 01 जनवरी से 31 जनवरी तक चलने वाले अभियान को सफलतापूर्वक आयोजित किया जाये। सड़क सुरक्षा माह के प्रभावी क्रियान्वयन का मुख्य उद्देश्य है कि दुर्घटना में कमी लाना, के लिए सड़क सुरक्षा के अंतर्गत तैयार की गई कार्ययोजना के अनुसार जन जागरूकता अभियान चलाया जाए। इस अवसर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, उप संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एनएचआई रायबरेली, कानपुर के पदाधिकारी, टीएसआई यातायात, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सदर, समिति के सदस्य अशोक तपस्वी, प्रदीप गर्ग सहित संबंधित उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment