सिमौनीधाम में तीन दिवसीय भंडारा कल से, तैयारियां अंतिम दौर पर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 13, 2024

सिमौनीधाम में तीन दिवसीय भंडारा कल से, तैयारियां अंतिम दौर पर

सफाई व्यवस्था के साथ ही रंगाई पुताई का काम भी अंतिम दौर पर

एक साथ 11 हजार श्रद्धालु भंडारे में बैठकर ग्रहण कर सकेगे प्रसाद

बबेरू, के एस दुबे । अवधूत नगरी सिमौनीधाम में 15, 16, 17 दिसंबर को आयोजित होने वाले भंडारा और मेला की तैयारियां अंतिम दौर पर चल रही हैं। कर्मचारी सफाई व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने पर जुटे हुए हैं। मौनी धाम समेत परिसर को सजाने-संवारने समेत रंगाई-पुताई का काम अंतिम दौर में चल रहा है। मालुम हो कि भंडारे में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करेंगे। मौनी धाम में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष 15 दिसंबर से लेकर 17 दिसंबर तक विशाल भंडारे का आयोजन अवधूत महाराज की कृपा से संपन्न कराया जाएगा। भंडारा एवं मेले की तैयारियों के लिए श्रमदानी व प्रशासनिक अमला लगा हुआ है। पर्यटन स्थल रामलीला व नाटक मंचन प्रांगण व मधुबन की साफ सफाई के लिए सफाई कर्मी तैनात किए गए हैं। पर्यटक स्थल में 15 दिसंबर से खेलकूद की प्रतियोगिता होगी रामलीला व नाटक प्रांगण में देश प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा दिन में

सिमौनीधाम में इसी जगह पर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करेंगे श्रद्धालु।

नाटक एवंरात में रामलीला का मंचन करेंगे भंडारा प्रांगण की साफ-सफाई और रंगाई पुताई का कार्य अन्तिम चरण पर तेजी से चल रहा है, वहां एक साथ 11 हजार श्रद्धालुओं को पंगत में बैठाकर खिलाने का इंतजाम रहता है। मधुबन में देश देशांतर के आश्रम से आने वाले साधु सन्यासियों केठहरने के लिए व्यवस्था की जा रही है। स्टाल लगने शुरू हो गये हैं। क्षेत्र व अन्य जनपदों की दुकानें लगाना शुरू हो गया है। भारत सरकार के कार्यालय विकास आयुक्त हस्त शिल्प द्वारा प्रायोजित और नेहरु युवा मंडल बेवर द्वारा आयोजित हस्त शिल्प प्रदर्शनी का उद्घाटन विशाल वर्मा द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया। श्रमदानी सेवकों ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, सामग्री आना शुरू है। दूर-दूर से श्रमदानियों ने डेरा डाला दिया। मौनी धाम में 108 वर्ष सीताराम संकीर्तन दिन रात रामधुन अनवरत जारी रहती है जिसमें आसपास के गांव के श्रद्धालु भक्त आते है जिन्हे स्वामी अवधूत महाराज जी का सानिध्य रहता है। स्वामी जी के बैराग्य उत्पन्न होने पर से ही संकीर्तन का शुभारंभ किया गया, तब से अनवरत रामधुन संकीर्तन जारी है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages