कानपुर, प्रदीप शर्मा - छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन से भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन के अवसर पर सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत अटल जी एवं सुशासन विषय पर सोमवार को अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज में एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के सभी विभागों के छात्र और छात्राओं ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के निर्णायक मंडल स्वयं प्रकाश अवस्थी, डॉ. प्रशांत मिश्र, डॉ.प्रभात गौरव मिश्रा का स्वागत तुलसी पौध देकर अटल बिहारी वाजपेई स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज के निदेशक डॉ.शशिकांत त्रिपाठी द्वारा
किया गया। प्रतियोगिता में छात्रों ने अटल जी के शासनकाल के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला जिनमे स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, ग्रामीण विकास नीतियां, आर्थिक सुधार और विदेश नीति में उनका योगदान शामिल रहा । छात्रों ने अटल जी के नेतृत्व, नैतिक मूल्यों और उनके प्रशासनिक कौशल पर प्रेरणादायक तर्क प्रस्तुत किए।प्रतियोगिता में पहला स्थान स्कूल आफ आर्ट्स ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज से पलक यादव ने, दूसरा स्थान स्कूल आफ आर्ट्स ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज से अंशराज सिंह ने व तीसरा स्थान स्कूल आफ फाइन आर्ट से नव्या तिवारी ने प्राप्त किया।
No comments:
Post a Comment