दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांव-पेच, ईनाम में जीती चांदी की गदा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, December 15, 2024

दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांव-पेच, ईनाम में जीती चांदी की गदा

कौशांबी के आकाश पहलवान ने कुसमरा के हुकुम पहलवान को पटका

दोनो ही पहलवानों को 13-13 हजार की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी गई

बांदा, के एस दुबे । पैलानी क्षेत्र के देव स्थान भूरा बाबा में रविवार को ईनामी दंगल का आयोजन किया गया। इसमें जनपद के साथ ही अन्य जिलों के पहलवान भी आए हुए थे। सभी पहलवानों ने कुश्ती कला का बेहतर प्रदर्शन किया। एक-दूसरे को पटकनी देखकर ईनाम जीता। चांदी की गदा ईनाम में मिलने वाली कुश्ती में कौशांबी के पहलवान आकाश और कुसमरा के पहलवान हुकुम के बीच कांटे की टक्कर रही। आखिर में आकाश पहलवान ने कुश्ती के साथ चांदी की गदा जीत ली। दोनो ही पहलवानों को 13-13 हजार रुपये का ईनाम भी दिया गया। दंगल देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे। दंगल में पहली कुश्ती रवीकरण और शिवपूजन मवई के बीच हुई। इसमें रविकरण पपरेंदा ने जीत हासिल की। फिरोजाबाद के ओमवीर पहलवान ने अपने प्रतिद्वंदी को पटकनी दी। चांदी की गदा ईनाम दिए जाने पर पहले राउंड की कुश्ती हुकुम सिंह कुसमरा और आकाश पहलवान

विजेता पहलवान आकाश को चांदी की गदा सौंपते अतिथि

कौशांबी के बीच हुई। इसके बाद शोभित पहलवान कानपुर और धर्मवीर पहलवान मथुरा के बीच भी गदा को लेकर कुश्ती हुई। फाइनल कुश्ती हुकुम सिंह कुसमरा और आकाश पहलवान कौशांबी के बीच हुई। इस रोमांचक कुश्ती में आकाश पहलवान ने जीत हासिल की। चांदी की चमचमाती गदा भाजपा नेता रामकरन सिंह बच्चन व जयराम सिंह बछेउरा ने गदा देकर हौसला बढ़ाया। उप विजेता पहलवान कुसमरा के हुकुम सिंह को भी 13 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया। अन्य कुश्तियां में रवि करण पहलवान पपरेंदा ने शिव पूजन मवई, ओमवीर पहलवान कानपुर ने मोनू पहलवान फिरोजाबाद, हुकुम सिंह कुसुमरा ने अरुण पहलवान एटा को चारों खाने चित कर दिया।इसी तरह शोभित कानपुर ने हैप्पी पहलवान फिरोजाबाद पटकनी दी। चारों खाने चित कर दिया । दंगल में जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह, धनंजय सिंह जसपुरा, सुमित प्रधान अलोना, ग्राम प्रधान खप्टिहा कला प्रधान मैना देवी निषाद, धर्मेंद्र सिंह जौहरपुर, ब्लॉक प्रमुख बड़ोखर स्वर्ण सिंह सोनू के अलावा हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages