टीबी मरीजों को खोजने में सहयोग की अपील
फतेहपुर, मो. शमशाद । डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने जिला कारागार में जेलर अनिल कुमार की उपस्थिति में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत गोद लिए गए आठ बंदी क्षय रोगियों को पोषण सामग्री का वितरण किया। डॉ अनुराग ने आठ नए बंदी क्षय रोगियों विजय कुमार, राजू खान, शिवम शर्मा, हीरालाल, नसीम, रिंकू पासी, राजकरन, शिवगोपाल को पोषण सामग्री
जेल में क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरित करते रेडक्रास चेयरमैन। |
मूंगफली के दाने, सत्तू, चना, गुड़, प्रोटीन पाउडर प्रदान किया। यह सामग्री रोगियों के चिकित्सकीय कोर्स पूर्ण होने तक दी जाएगी। साथ ही डॉ अनुराग ने 100 दिवसीय टीबी सघन अभियान हेतु जनजागरूकता अपील की कि टीबी मरीजों के खोजने में सहयोग करें। इस अवसर पर जेल चिकित्सक डॉ सतीश चंद्र, प्रमुख सहयोगी अजीत सिंह सचिव इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, टीबी ट्रीटमेंट सुपरवाइजर, आजीवन सदस्य व पीपीएम राकेश कुमार उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment