21 करोड़ की लागत से होगा चौड़ीकरण, डिवाइडर बनेंगे - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, January 15, 2025

21 करोड़ की लागत से होगा चौड़ीकरण, डिवाइडर बनेंगे

राज्यमंत्री और विधायक ने भूमिपूजन के साथ किया गया शिलान्यास

नौ मीटर एप्रोच रोड के साथ फुटपाथ का भी किया जाएगा निर्माण

बांदा, के एस दुबे । शहर की सड़कों का चौड़ीकरण करने और डिवाइडर के साथ ही एप्रोच रोड निर्माण कराए जाने के लिए बुधवार को भूमिपूजन का आयोजन किया गया। राज्यमंत्री के साथ ही सदर विधायक ने भूमिपूजन किया और काय का शिलान्यास किया। अशोक लाट कचेहरी चौराहे से महोबा रोड़ मुक्ति धाम तक.95 किमी तक सड़क चौड़ीकरण व सौन्दर्यीकरण का शिलान्यास समारोह बुधवार को आयोजित हुआ। इस कार्य की लागत 21 करोड़ है, जिसमें डेढ़ मीटर डिवाइडर के साथ दोनों ओर 9 मीटर अप्रोच रोड के साथ फुटपाथ का निर्माण कार्य किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद,

कार्यक्रम के दौरान राजयमंत्री और सदर विधायक व अन्य।

सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, जिलाधिकारी नागेन्द्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में पालिकाध्यक्ष मालती गुप्ता बासू, जिलाध्यक्ष भाजपा संजय सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा बालमुकुंद शुक्ल मौजूद रहे। इसके साथ जिला महामंत्री कल्लू राजपूत, जिला मंत्री पंकज रैकवार विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, भाजपा नेता राहुल सिंह, मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता रज्जन, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण प्रान्तीय खंड मनोज पाण्डेय, एई अजय सिंह, एडीएम राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर अमित शुक्ला भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages