कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन मालती बासू और रजत सेठ ने किया
बांदा, के एस दुबे । पूर्व सैनिक संघ जिला इकाई ने विगत वर्ष की भांति सन 1857 के अमर शहीदों को भूरागढ़ किला में बनी समाधि स्थल में एकत्रित होकर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। भारत माता की जय और अमर शहीदों के जय उद्घोष के साथ श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सभी उपस्थित पूर्व सैनिकों ने शहीद स्थल पर भारत-चीन, भारत-पाक एवं ऑपरेशन विजय के अमर शहीदों को भी याद कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पूर्व कैप्टन बीएस राठौड, दयाशंकर तिवारी,आरपी तिवारी, विंदु कुमार गौतम, छत्रपाल सिंह,
शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित करते पूर्व सैनिक। |
रामनरेश, इंद्रपाल, कृष्ण कुमार प्रजापति, कैप्टन विश्राम सिंह, कैप्टन एलएस यादव, कैप्टन जयपाल प्रजापति, सूबेदार मान सिंह, डिप्टी जेलर शिवशरण, सूबेदार अवध नारायण मिश्रा, हवलदार तेज बहादुर मिश्रा, हवलदार सुरेश द्विवेदी, हवलदार रामलखन सिंह, हवलदार अवधेश दीक्षित, हवलदार सुरेंद्र सिंह परिहार, नायक चंद्रपाल प्रजापति आदि दर्जनों पूर्व सैनिक व समाज सेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दीनदयाल सोनी ने किया।
No comments:
Post a Comment