22 क्वार्टर व 10 लीटर महुआ शराब समेत दो आरोपी गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, January 4, 2025

22 क्वार्टर व 10 लीटर महुआ शराब समेत दो आरोपी गिरफ्तार

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की अगुवाई में अवैध शराब के निर्माण व बिक्री पर रोकथाम के अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 22 क्वार्टर व 10 लीटर महुआ शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पहले मामले में कोतवाली कर्वी के दरोगा अनिल कुमार मिश्रा व सिपाही नीतू द्विवेदी की टीम ने अभियुक्त गुलाब बाबू पुत्र जगबली उपाध्याय निवासी कसहाई रोड कोतवाली कर्वी को 22 पाउच महुआ शराब समेत गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ कोतवाली कर्वी में उचित

 पुलिस गिरफ्त में आरोपी

धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया।  वहीं थाना मानिकपुर के दारोगा कुँवर प्रखर सिंह, सिपाही अजीजउद्दीन व धीरेन्द्र की टीम ने आरोपी गोकुल प्रसाद पुत्र मुन्ना निवासी कटरा मजरा गिदुरहा को 10 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ थाना मानिकपुर में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की सराहना करते हुए टीमों को निर्देश दिया कि ऐसे अभियानों को निरंतर जारी रखें, ताकि अवैध शराब के निर्माण व बिक्री पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages