अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी का भंडाफोड़, 47 किलो गांजा व इनोवा कार बरामद - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, January 3, 2025

अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी का भंडाफोड़, 47 किलो गांजा व इनोवा कार बरामद

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स व बरगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने किया ऑपरेशन

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षकअरुण कुमार सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे मादक पदार्थ विरोधी अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (प्रयागराज) व बरगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 47 किलोग्राम गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया। संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम कलचिहा के पास से सुबह 6ः16 बजे एक इनोवा कार (सीजी 04 एचडी 9900) को रोका। तलाशी में कार की डिग्गी में चार बोरियों में भरा 47 किलोग्राम अवैध सूखा गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार तस्करों की पहचान राजू अनुरागी (निवासी हमीरपुर) व रोहित कुमार (निवासी बांदा) के रूप में हुई। दोनों आरोपियों से

 गांजा समेत पकड़े गए आरोपी।

मोबाइल फोन, नकदी व अन्य सामान बरामद हुआ।  पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उड़ीसा व छत्तीसगढ़ से गांजा लाकर चित्रकूट व आसपास के जिलों में छोटे दुकानदारों को बेचते थे।  बरगढ़ थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। बरामद इनोवा कार को एमवी एक्ट की धारा 207 के तहत सीज किया गया।  इस कार्रवाई में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स व बरगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अभियान की निगरानी अपर पुलिस अधीक्षकचक्रपाणि त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी मऊ यामीन अहमद ने की।  


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages