चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देश में अपराध नियंत्रण को चलाए जा रहे विशेष अभियान में गल्ला मंडी चैकी पुलिस टीम ने 24 घंटे में मोटरसाइकिल चोरी की घटना का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए चोर को गिरफ्तार किया। एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी एवं सीओ राज कमल के पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी उपेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में चैकी प्रभारी गल्ला मंडी समिति श्यामदेव सिंह टीम ने यह कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर आरोपी राकेश पुत्र बउआ निवासी नई दुनिया कर्वी चित्रकूट को चोरी की गई मोटरसाइकिल (यूपी 96 सी 4389 टीवीएस) के साथ गिरफ्तार किया गया। घटना की जानकारी 13 जनवरी
पुलिस गिरफ्त में आरोपी चोर |
को वादी रामू गुप्ता पुत्र भुल्लू गुप्ता निवासी माधवगंज मोड़ शंकर बाजार कर्वी ने कोतवाली कर्वी में दी थी। वादी ने बताया कि मोटरसाइकिल रात करीब एक बजे दुकान के सामने से चोरी हुई थी व घटना का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था। सूचना पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर आज 14 जनवरी को पुलिस ने गल्ला मंडी क्षेत्र सेे चोरी की मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी में चैकी प्रभारी श्यामदेव सिंह के साथ सिपाही शिव पूजन यादव व मंगल कुमार मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment