पहाड़ी, चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : जनपद में पानी की समस्या को लेकर भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद में चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना ’जल जीवन मिशन (हर घर जल) के अंतर्गत जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन के मार्गदर्शन में विकासखण्ड पहाड़ी के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों को पेयजल संरक्षण के लिए जागरूक किया गया। गांवों में चलाए गए जन जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आईईसी गतिविधियों का कार्य राजस्व ग्राम लोहदा पनौटी, पटना खालसा, सगवारा, ब्योहरा, ओहदा, अरछा बरेठी में करके अधिशासी अभियंता ने उपस्थित ग्रामीण जनता को बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जो पानी दिया जा रहा है, उसका
पीने में उपयोग करें। बताया कि नियमित अंतराल पर पानी का शुद्धिकरण किया जाता है ताकी पानी पीने से किसी प्रकार की समस्या न हो। इस दौरान ग्रामीणों को जल संरक्षण के लिए जागरूक करते हुए विद्यालयों में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों एवं सामूहिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पौष्टिक आहार एवं पोषण में अच्छी गुणवत्ता, पेयजल के महत्व, स्वास्थ्य प्रभावी दूषित जल एवं जल जनित रोगों से होने वाली बीमारियों से बचाव व सुरक्षित उपचार के लिए जानकारी दी गई। साथ ही आयोजित की गई ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए।
No comments:
Post a Comment