विद्या भारती के विद्यालयों में दी जाती है भारतीय संस्कृति पर आधारित शिक्षा - श्यामसुंदर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, January 19, 2025

विद्या भारती के विद्यालयों में दी जाती है भारतीय संस्कृति पर आधारित शिक्षा - श्यामसुंदर

चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि  : बैजनाथ भारद्वाज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलिज बेड़ी पुलिया में रविवार को अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विधालय में पढ़ने वाले हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के अभिभावकों को विद्यालय बुलाया गया। कार्यक्रम में विधालय के प्रधानाचार्य राघवेन्द्र पाण्डेय ने अभिभावक गोष्ठी का औचित्य बताते हुए विद्या भारती के लक्ष्य एवं उद्देश्य का वर्णन किया। उन्होंने ने विधालय द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया और बताया कि विद्या भारती विश्व की सबसे बड़ी शिक्षण संस्थान है। बताया कि यहां पंच पदीय शिक्षण प्रणाली के आधार पर शिक्षकों द्वारा शारीरिक, प्राणिक, अध्यात्मिक तथा सामाजिक रूप से भारतीय संस्कृति पर आधारित शिक्षा दी जाती है, जो विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। प्रधानाचार्य ने आगामी बोर्ड परीक्षा को ध्यान रखते हुए अभिभावकों से आग्रह किया कि वह


अपना अधिकतर समय विद्यार्थियों के साथ गुजारे एवं उनमें आत्मविश्वास पैदा करें। प्रबंधक श्याम सुन्दर मिश्र ने कहा कि सभी अभिभावक विद्यालय का सहयोग एवं विश्वास करें। विद्यालय के आचार्य विद्यार्थियों के लिए अथक प्रयास करेंगे। बैठक के अध्यक्ष अमरनाथ ने कहा कि विद्यालय के विद्यार्थियां में अनुशासन दिखता है और अनुशासन देश को महान बनाता है। इस दौरान विधालय के अध्यक्ष कमलकांत, कोषाध्यक्ष जगदीश, वरिष्ठ आचार्य प्रमोद, दादू राम, सुधाकर, रविन्द्र, धीरेन्द्र, सुशील, सुशील श्रीवास्तव, हर्ष, गोरेलाल, रामनारायण, शिव प्रकाश पाण्डेय, शिवनायक, प्रशांत आदि आचार्य व कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages