पीएम सूर्यघर योजनाः सौर ऊर्जा से पर्यावरण संरक्षण व बिजली की बचत का सुनहरा मौका - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, January 8, 2025

पीएम सूर्यघर योजनाः सौर ऊर्जा से पर्यावरण संरक्षण व बिजली की बचत का सुनहरा मौका

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में पर्यावरण संरक्षण व बिजली बचत को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना शुरू की गई है। डीएम शिवशरणप्पा जी.एन. ने बताया कियोजना के तहत जनपद के 12,000 घरों में सोलर पावर प्लांट लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। योजना के अंतर्गत घर की छतों पर सोलर रूफटॉप पावर प्लांट स्थापित करके न केवल बिजली की बचत होगी, बल्कि अतिरिक्त बिजली ग्रिड में आपूर्ति करके उपभोक्ताओं का बिजली बिल भी कम किया जा सकेगा।  बताया कि एक किलोवाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट प्रतिदिन 5 यूनिट बिजली उत्पन्न कर सकता है, जिससे एक महीने में लगभग 150 यूनिट बिजली ग्रिड होगी। जिससे उपभोक्ता के बिजली बिल में कमी आएगी व शेष राशि अनुदान के रूप में दी जाएगी।  

सोलर योजना की जानकारी देते डीएम शिवशरणप्पा जी.एन.

भारत सरकार द्वारा इस योजना के तहत सोलर पावर प्लांट लगाने पर अनुदान दिया जा रहा है। एक किलोवाट की क्षमता वाले सोलर प्लांट पर ₹30,000, दो किलोवाट पर ₹60,000, व तीन किलोवाट पर ₹78,000 का अनुदान प्रदान मिलेगा। इसके अतिरिक्त, तीन किलोवाट से दस किलोवाट की क्षमता वाले सोलर प्लांट के लिए अधिकतम ₹78,000 तक का अनुदान दिया जाएगा। योजना से उपभोक्ता आर्थिक रूप से लाभान्वित होंगे व बिजली की बचत के साथ पर्यावरण संरक्षण होगा। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अधिक उपभोक्ताओं को योजना के बारे में जागरूक करें वं आवेदन करने के लिए प्रेरित करें। योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक उपभोक्ता पीएम सूर्यघर पोर्टल पर जाकर या पीएम सूर्यघर मोबाइल ऐप डाउनलोड करके आवेदन कर सकते हैं। योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए परियोजना अधिकारी यूपीनेडा को संपर्क किया जा सकता है।  


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages