देवेश प्रताप सिंह राठौर
उत्तर प्रदेश, झाँसी। संघर्ष महिला संगठन के तत्वाधान में जनपद के शिवपुरी रोड स्थित झांसी होम्स के पास गरीब बस्ती में वस्त्र वितरित किए गये। साथ ही बस्ती में उपस्थित बच्चों को खाद्यान्न सामग्री भी वितरित की गयी। संघर्ष महिला संगठन लगातार सर्दियों के मौसम में असहायों को ठण्ड से निजात दिलाने के लिए गर्म वस्त्रों का वितरण कर रहा है। संगठन की सर्वेक्षण टीम सूचना के आधार पर स्थानों भ्रमण कर ऐसी बस्तियों को चयनित करती है जहां के लोग अभाव में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। तत्पश्चात कोर कमेटी द्वारा प्रस्ताव पारित कर उस बस्ती में वस्त्रों, खाद्यान्न एवं अन्य सामग्रियों का वितरण किया जाता है। इसी क्रम में
संगठन के सभी सदस्य गणेश विहार के समीप स्थित बस्ती में पहुंचे जहां कई लोग सर्दी के प्रकोप से प्रताड़ित दिखे आवश्यकता को देखते हुए संघर्ष महिला संगठन ने वहां सैकड़ो की संख्या में गर्म वस्त्र एवं खाद्यान्न सामग्री वितरित की। इस अवसर पर चार्टर प्रेसिडेंट सपना सरावगी, प्रेसिडेंट नेहा तिवारी, वाइस प्रेसिडेंट मोना राय, ट्रेजरार रक्षा शर्मा, सेक्रेटरी अंजलि अग्रवाल सहित सीनियर मेंबर्स में शिल्पी गुप्ता, प्रेरणा सहवानी, दीपा गुप्ता, हिना करनानी आदि सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment