प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संगठन का हुआ विस्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, January 17, 2025

प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संगठन का हुआ विस्तार

जिला बैठक में हुकुम चंद्र बने तहसील अध्यक्ष 

बांदा-प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक की बैठक हुई संपन्न जनपद में संगठन का किया गया विस्तार, हुकुमचंद्र सेठी बनाए गए तहसील अध्यक्ष

बांदा, के एस दुबे । प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन की नये वर्ष में प्रथम बैठक संकट मोचन के पास एक कार्यालय में जिलाध्यक्ष पत्रकार प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में की गई। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव नंदकिशोर शिवहरे ने प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिले के पदाधिकारियों को परिचय पत्र वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन पेजा के महामंत्री अनिल सिंह गौतम ने किया। कार्यक्रम के दौरान जिला सूचना कार्यालय में कार्यरत दिवांगत अंगद शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर उनको याद किया। मुख्य अतिथि श्री शिवहरे ने कहा कि संगठन को मजबूत करें और मंडल में

किसी भी पत्रकार के साथ अन्याय हो रहा हो तो उसका सभी पत्रकार मिलकर सहयोग करें और उनकी लड़ाई लड़कर न्याय दिलाएं। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद्र कुशवाहा पत्रकारों के हित में लगातार पूरे देश का भ्रमण करके और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए आयोग का गठन लागू हों इसकी लड़ाई लगातार सरकार से लड़ रहे हैं। पेजा के पूर्व जिलाध्यक्ष पत्रकार बसंत गुप्ता ने संगठन को मजबूत करने के लिए जोर दिया। बैठक में शुक्रवार को पत्रकारों को उनकी जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसमें हुकुमचंद्र सेठी को तहसील अध्यक्ष बबेरू, जिला उपाध्यक्ष बसंत गुप्ता, महामंत्री अनिल सिंह गौतम, संजय सिंह व कामता सोनी को सचिव बनाया गया है। बैठक में प्रमोद शुक्ला कोषाध्यक्ष, प्रकाश गुप्ता, नरेंद्र सिंह तोमर, शुभम सिंह रघुवंशी सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages