26 करोड़ का शासन ने जारी किया था बजट, हो रही कागजी खानापूरी
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बुंदेलखंड इंसाफ सेना ने डीएम को सौंपा
बांदा, के एस दुबे । जनपद में संचालित गोशालाओं में गोसंरक्षण के लिए शासन की ओर से 26 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया था। गोसंरक्षण के नाम पर इस बजट को ठिकाने लगाने का काम किया जा रहा है। कड़ाके की ठंड में गोवंश को बचाने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। इसके चलते गोवंश ठंड में ठिठुर कर दम तोड़ रहा है। बुंदेलखंड इंसाफ सेना ने बुधवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। कहा कि गोवंश को ठंड से बचाने के लिए इंतजाम न किए गए तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन में बुंदेलखंड इंसाफ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए एस नोमानी ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कहा कि इस भीषण ठंड व सर्द हवा में आम जनमानस कांप रहा है, तो यह बेजुबान गौंवंश किस हालत में होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है, जनपद की किसी भी गौशालाओं में सर्दी से बचाव के लिए कोई भी ठोस इंतजाम
कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते बुंदेलखंड इंसाफ सेना के पदाधिकारी। |
संबंधित अधिकारियों द्वारा नहीं किया जा रहा है, जबकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद को लगभग 26 करोड़ रुपए का बजट गौंवंश की सुरक्षा व भरण पोषण आदि के लिए आवंटित किया गया था, इस बदहाल स्थिति पर संबंधित दोषी अधिकारी व कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करते हुए गौंवंश की सुरक्षा व भरण पोषण के लिए सही व्यवस्था कराया जाना अति आवश्यक है, इसलिए की लगातार ठंड का कहर जारी है,और ठंड से बचाव के लिए करोड़ों रुपए बजट होने के बावजूद भी गौंवंश भी खुले आसमान के नीचे घूमने, रात गुजारने व कूड़ा करकट खाने के लिए मजबूर है, अधिकतर गौशालाओं में गौवंश की मौत का कारण सिर्फ भूख और ठंड है। इसलिए जनहित में बुंदेलखंड इंसाफ सेना ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि गौवंश की सुरक्षा व भरण पोषण के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेशित करते हुए, दोषी अधिकारी व कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने का कष्ट करें, ताकि किसी भी गौंवंश की भूख व ठंड से मृत्यु ना हो सके, अन्यथा की स्थिति में बुंदेलखंड इंसाफ सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गौवंश की सुरक्षा एवं भरण पोषण के लिए आंदोलन व धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी, इस मौके पर संगठन के संरक्षक क्रांतिकारी अधिवक्ता विमलकृष्ण श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल वर्मा, रामसुफल प्रजापति, ओमप्रकाश, रज्जू, अखिलेश, शानू आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment