फतेहपुर, मो. शमशाद । शिल्प प्रदर्शनी का उद्घाटन कचेहरी चैकी इंचार्ज राजेश सिंह व उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। संचालक पीयूष एवं कमल ने बताया कि यह प्रदर्शनी जन सहयोग एवं विकास संस्थान द्वारा हस्तशिल्पियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु जनपद में लगाई गई है जो 10 फरवरी तक चलेगी। यहां पर सर्दी के मौसम को देखते हुए स्वेटर, जैकेट, साल, कंबल, रजाई, ड्राई फूड, चूड़ियां, पर्दे सहित तमाम अलग-अलग
शिल्प प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन करते चौकी इंचार्ज राजेश सिंह। |
जरूरत की प्रदर्शनी लगाई गई है। जिसमें लोगों को एक ही स्थान पर तरह-तरह की सामग्रियां मिलेगी और शुरुआती दौर में छूट भी प्रदान की जाएगी। ताकि लोग आसानी से इस प्रदर्शनी में अपने जरूरत की वस्तुएं खरीद सकें। इस दौरान उद्घाटन के साथी बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शनी में खरीदारी के लिए उमड़ पड़े।
No comments:
Post a Comment