ड्रग इंस्पेक्टर व बांट माप निरीक्षक अनुपस्थित
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। कलेक्ट्रेट में आयोजित राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक में एडीएम (वित्त एवं राजस्व) उमेश चन्द्र निगम ने अधिकारियों को गंभीर चेतावनी दी। बैठक में ड्रग इंस्पेक्टर व बांट माप निरीक्षक के अनुपस्थित रहने पर एडीएम नें अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की बात कही। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि दिसंबर में सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग बेहद कम आई है, जिसकी वजह से विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। उल्लेख किया कि अवस्थापना औद्योगिक
राजस्व कार्यों की समीक्षा करते एडीएम |
विकास, कृषि विपणन, खाद एवं औषधि प्रशासन, नगर विकास, खनिज व अन्य संबंधित कार्यों की रैंकिंग बहुत कम रही है, जिससे जिले की स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। एडीएम ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि जिन बिंदुओं पर सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग प्रभावित हुई है, उन पर इस माह में प्रगति लाकर रैंकिंग में सुधार करें। साथ ही एडीएम ने राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनुसार कार्य पूरे कराएं। खासकर वाणिज्य कर, परिवहन, खनिज, आबकारी, स्टांप, नगर विकासं को निर्देशित किया कि मंडलीय बैठक के पहले कार्य पूर्ण किए जाएं। आईजीआरएस की समीक्षा करते हुए कहा कि किसी भी प्रकरण में डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। कहा कि असंतुष्ट प्रकरणों को तत्काल प्रभाव से संबंधित विभागों के अधिकारी स्वयं संपर्क करके शासन की मंशा के अनुसार गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। एडीएम ने आगे कहा कि शासन के उच्चाधिकारियों द्वारा फीडबैक लिया जाता है व यदि निस्तारण में कोई लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एसडीएम सदर पूजा साहू, एसडीएम मानिकपुर मोहम्मद जसीम समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment