खप्टीहा गांव में चोरी, आठ लाख के गहने व नकद चोरी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, January 13, 2025

खप्टीहा गांव में चोरी, आठ लाख के गहने व नकद चोरी

दो नामजद आरोपियों के खिलाफ शिकायत

मऊ (चित्रकूट), सुखेन्द्र अग्रहरि। मऊ थाना क्षेत्र के खप्टीहा गांव में बीती रात चोरों ने एक घर पर धावा बोलकर घर का सारा सामान चोरी कर ले गए। बीच गांव में घटी इस दुस्साहसिक घटना से पूरे गांव में भय का माहौल व्याप्त है। खपटिहा गांव निवासी अजीत द्विवेदी पुत्र सुभाष चंद्र ने मऊ थाना में दिए गए प्रार्थना पत्र में दो नामजद आरोपियों के विरुद्ध शिकायत करते हुए बताया कि बीती रात उसके घर में कोई पुरुष नहीं था घर के एक साइड में घर की महिलाएं सो रहीं थीं कि तभी गांव के ही दो व्यक्तियों के द्वारा उसके घर से आठ लाख के गहने, दो लाख रुपए नकद, बीस बोरी गेहूं, दस बोरी चावल व अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए।

 चोरी के बाद घर में बिखरा पडा सामान

गृहस्वामी अजीत द्विवेदी ने प्रशासन से आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस संबंध में मऊ थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार राय ने बताया कि मामले की जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages