तीन दिन से घर में लगा था ताला, चोरों ने उठाया फायदा
फतेहपुर, मो. शमशाद । सदर कोतवाली क्षेत्र के बसंत कालोनी अरबपुर मुहल्ले में एक सुनसान घर का ताला तोड़कर चोरों ने डेढ़ लाख रूपए की नगदी समेत तीन लाख रूपए के जेवरात पार कर दिए। सुबह जब मुहल्लेवालों ने मेन गेट का ताला टूटा देखा तो इसकी जानकारी गृहस्वामी को दी। पीड़ित गृहस्वामी ने कोतवाली पुलिस को चोरी की तहरीर दी है। उधर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों की तलाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार बसंत कालोनी अरबपुर मुहल्ला निवासी मो0 अय्यूब एडवोकेट अपने परिवारीजनों के साथ तीन दिन पूर्व पैतृक गांव सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गौंती गांव गए थे। घर में ताला लगा हुआ था। भीषण ठण्ड व कोहरे का फायदा उठाते हुए चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़ा और अंदर दाखिल होकर कमरो में रखी आलमारी व लाकरों को तोड़कर उसमें रखी डेढ़ लाख रूपए की नगदी व तीन लाख रूपए के जेवरात पार कर दिए। चोरी की घटना को अंजाम देकर चोर भाग निकले। सुबह जब मुहल्लेवालों ने गेट का ताला टूटा देखा तो
चोरी के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान। |
गृहस्वामी को इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलते ही गृहस्वामी परिवारीजनों संग घर वापस लौटे और अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था और लाकरों के ताले टूटे थे। पीड़ित अधिवक्ता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच-पड़ताल की। फारेंसिंक टीम ने नमूने एकत्र किए। पीड़ित गृहस्वामी ने डेढ़ लाख रूपए नगद व बहुओं के तीन लाख रूपए के जेवरात चोरी जाने की तहरीर पुलिस को दी है। शहर कोतवाल तारकेश्वर राय का कहना रहा कि अरबपुर मुहल्ले में चोरी की घटना हुई है। तहरीर मिली है, चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही अभियुक्त जेल की सलाखों के पीछे होंगे।
चोरों ने कोहरे का उठाया फायदा
फतेहपुर। इन दिनों भीषण ठण्ड के साथ ही कोहरे का कहर चल रहा है। देर रात लगभग पौने दो बजे चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़ा और अंदर दाखिल हुए। दो घंटे तक बड़े आराम से चोरी की घटना को अंजाम देकर भाग निकले। यह घटना आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो में कैद हो गई। लेकिन जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो कोहरे के चलते चोरों के चेहरे साफ नजर नहीं आ रहे हैं और चोरों ने अपने चेहरों को कैप व मफलर से ढक रखा था। इसके बावजूद पुलिस का कहना है कि चोर कितने भी शातिर क्यों न हो जल्द ही पकड़ कर नगदी व जेवरात बरामद किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment